IPL 2021: SRH के फ्लॉप शो में भी चमका ये ऑलराउंडर, अगले साल होगा रिटेन!
Advertisement
trendingNow11003664

IPL 2021: SRH के फ्लॉप शो में भी चमका ये ऑलराउंडर, अगले साल होगा रिटेन!

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की नाकामी में भी वेस्टइंडीज (West Indies) के एक ऑलराउंडर ने कमाल कर दिया. पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) भी उनके मुरीद हो गए हैं.

(फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस टीम ने 14 में से महज 3 मुकाबले जीते और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. इस लचर खेल के बावजूद इस टीम के एक प्लेयर ने अगले साल के लिए उम्मीद जगा दी है.

  1. SRH की नाकामी में भी चमके होल्डर
  2. जेसन होल्डर ने किया शानदार प्रदर्शन
  3. अगले साल SRH में हो सकते हैं रिटेन

SRH की नाकामी में भी चमके होल्डर

हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) की जिसने अपने खेल से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीता. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में उन्होंने 15.43 की औसत और 7.75 की स्ट्राइक रेट से 16 विकेट चटकाए. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/52 रही. बल्लेबाजी में भी उन्होंने कुछ मौके पर अपना जलवा दिखाया, उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 47* रहा.

यह भी पढ़ें-  ये 5 खिलाड़ी बने मुंबई इंडियंस के 'गुनहगार', इनकी नाकामी से बाहर हुई टीम

'होल्डर को लेकर बने टीम'

वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के अगले सीजन में ऑलराउंडर जैसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों को लेकर टीम बनानी चाहिए. 

'खराब सीजन में भी कामयाब रहे होल्डर'

लारा ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, 'होल्डर निराशाजनक सीजन में भी चमके. मुझे नहीं पता कि वह टी20 के आउट एंड आउट खिलाड़ी हैं या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि इन्हें अपनी टीम में उनके जैसे खिलाड़ियों को लेकर टीम बनानी चाहिए.'
 

fallback

विदेशी खिलाड़ियों पर बोले लारा

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि कप्तान के रूप में एक स्थानीय खिलाड़ी होने से टीमों को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में चार स्लॉट के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ अधिक लचीला होने की इजाजत मिलती है.

लारा ने की मुंबई की तारीफ

लारा ने कहा कि ऐसी टीम में पॉजिटिविटी तलाश करनाना मुश्किल था जिसका प्रदर्शन हर मैच के साथ गिरता रहा. हालांकि लारा ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की तारीफ की, जिन्होंने शुक्रवार को टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद आईपीएल में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

 

अगले साल फिर SRH में होंगे होल्डर!

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने डेविड वार्नर (David Warner) को सीजन के बीच में कप्तानी से हटाया और उनकी जगह टीम की कमान केन विलियम्सन (Kane Williamson) को सौंपी. हालांकि, इससे भी उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. अब प्रदर्शन बेहतर करने के लिए अगले सीजन में होल्डर को रिटेन किया जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.

Trending news