IPL 2021 SRH vs MI: हैदराबाद से जीतकर भी हार गई मुंबई, रोहित की सेना प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
Advertisement
trendingNow11003013

IPL 2021 SRH vs MI: हैदराबाद से जीतकर भी हार गई मुंबई, रोहित की सेना प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई जीतकर भी हार गई.

(फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने  मनीष पांडेय (Manish Pandey) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को बड़े अंतर से हरा दिया, लेकिन ये जीत 5 बार की चैंपियन के लिए नाकाफी साबित हुई.

  1. IPL का सुपरहिट मुकाबला
  2. मुंबई ने हैदराबाद को हराया
  3. 42 रन से जीती मुंबई इंडियंस
  4.  

42 रन से मुंबई की जीत

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने ये मुकाबला 42 रन से जीत लिया.

 

ईशान और सूर्य का जलवा

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 गेंदों में 262.50 की स्ट्राइक रेट से शानदार 84 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 40 गेंदों में 205.00 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगे.

fallback

टॉस के बॉस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को गेंदबाजी के लिए बुलाया. रोहित के इस फैसले ने उनकी टीम की जीत की इबारत लिख दी.

 

मुंबई का प्लेऑफ का सपना टूटा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 14 में से 7 मुकाबले जीतकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 14 अंक हासिल कर लिए लेकिन प्वाइंट्स टेबल वो कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Rider) से रन रेट के मामले में पिछड़ गई. केकेआर ने चौथी पोजीशन के साथ प्लेऑफ में एंट्री मार ली, वहीं एमआई को 5वें स्थान से संतोष करना पड़ा.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, क्रुणाल पांड्या, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: मनीष पांडेय (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक और अभिषेक शर्मा.

Trending news