MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों पर 36 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा वह एक छोर पर खड़े होकर लगातार विकेटों का पतन देख रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों पर अटैक करने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की.
Trending Photos
IPL 2022: मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच बेहद भयानक साबित हुआ है. मुंबई इंडियंस (MI) की घातक गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महज 97 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 14.5 ओवर में ही 103 रन बनाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों पर 36 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा वह एक छोर पर खड़े होकर लगातार विकेटों का पतन देख रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों पर अटैक करने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की. महेंद्र सिंह धोनी के ताबड़तोड़ बैटिंग नहीं करने की वजह से दूसरे छोर के बल्लेबाज दबाव में आ गए और ताश के पत्तों की तरह ढेर होते गए.
चेन्नई सुपर किंग्स के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. इस दौरान डेवॉन कॉन्वे (0), मोईन अली (0), रॉबिन उथप्पा (1), ऋतुराज गायकवाड़ (7), सिमरनजीत सिंह (2), महेश तीक्षणा (0), मुकेश चौधरी (4) ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
मुंबई इंडियंस (MI) की इस सीजन में यह तीसरी जीत है और प्वाइंट्स टेबल में वह छह अंकों के साथ दसवें और आखिरी पायदान पर बनी हुई है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमों ने अबतक 12 मैच खेले हैं.