IPL 2022 Shimron Hetmyer Six: हेटमायर के एक छक्के की कीमत 5 लाख रुपये, देखें Video
Advertisement
trendingNow11153719

IPL 2022 Shimron Hetmyer Six: हेटमायर के एक छक्के की कीमत 5 लाख रुपये, देखें Video

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबलें में शिमरोन हेटमायर के एक छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हेटमायर के इस छक्के पर 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया है.

Photo (IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात 37 रनों से जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. फैंस को इस मैच में खूब चौके-छक्के देखने को मिले, इनमें से एक छक्का ऐसा भी था जिसके लिए 5 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया. ये छक्का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने जड़ा और इनाम की राशि किसी और को दी गई है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

  1. हेटमायर के छक्के की कीमत 5 लाख रुपये
  2. काजीरंगा नेशनल पार्क को हुआ फायदा
  3. गुजरात ने राजस्थान को हराया

हेटमायर के छक्के की कीमत 5 लाख

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली, इसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. हेटमायर की इस छोटी सी पारी में लगा ये छक्का बहुत खास था. दरअसल, टाटा ग्रुप आईपीएल सीजन 15 का आधिकारिक स्पॉन्सर है. टाटा ग्रुप ने सीजन की शुरुआत से पहले एक बड़ी घोषणा की थी. टाटा ग्रुप ने कहा था कि यदि आईपीएल के इस सीजन में किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर लगता है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये डोनेट किए जाएंगे. इस मैच में शिमरोन हेटमायर ने ऐसा कर भी दिखाया. हेटमायर ने पारी के 13वें ओवर में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा, उनका ये छक्का डायरेक्ट टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगा, इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यहां देखें हेटमायर का ये छक्का

पडिक्कल ने भी किया था ये कारनामा

शिमरोन हेटमायर से पहले राजस्थान रॉयल्स के ही बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने ये कारनामा किया था. इस सीजन का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, इस मैच में आरआर की पारी के दौरान 12वां ओवर टी नटराजन कर रहे थे और बल्लेबाजी पर पडिक्कल थे, पडिक्कल ने ओवर की पहली ही गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया था, ये शॉट भी सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जा लगा था. इस छक्के के बाद भी काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये डोनेट किए गए थे.

ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की 52 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. राजस्थान की ओर से बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Trending news