IPL में इन 2 भारतीयों का रिकॉर्ड तोड़ना अब नामुमकिन के बराबर! गुजर जाएंगे 9-10 साल
Advertisement
trendingNow11691312

IPL में इन 2 भारतीयों का रिकॉर्ड तोड़ना अब नामुमकिन के बराबर! गुजर जाएंगे 9-10 साल

IPL Records: IPL में भारत के दो क्रिकेटरों ने ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ना अब नामुमकिन के बराबर हैं. दुनिया में अब किसी भी खिलाड़ी को ये रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. ऐसा भी संभव है कि इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के चक्कर में 9 से 10 साल भी गुजर जाए. 

IPL में इन 2 भारतीयों का रिकॉर्ड तोड़ना अब नामुमकिन के बराबर! गुजर जाएंगे 9-10 साल

IPL Historic Records: IPL में भारत के दो क्रिकेटरों ने ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ना अब नामुमकिन के बराबर हैं. दुनिया में अब किसी भी खिलाड़ी को ये रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. ऐसा भी संभव है कि इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के चक्कर में 9 से 10 साल भी गुजर जाए. आइए एक नजर डालते हैं IPL की दुनिया के ऐसे महारिकॉर्ड पर, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है: 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट 

राजस्थान रॉयल्स और टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीते दिन ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. युजवेंद्र चहल के नाम अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 187 विकेट्स लेने का महारिकॉर्ड दर्ज है. युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में अपना IPL डेब्यू किया था और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लग गए. युजवेंद्र चहल गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 4 विकेट लेते ही IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लग गए

युजवेंद्र चहल ने IPL में महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और 187 IPL विकेट्स लेकर इतिहास रच दिया है. युजवेंद्र चहल ने 143 मैचों में 187 IPL विकेट्स हासिल कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट्स झटके थे. अब IPL में सबसे ज्यादा 187 विकेट्स के साथ युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. युजवेंद्र चहल के बाद ड्वेन ब्रावो 183 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत के एक और लेग स्पिनर पीयूष चावला 174 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

सबसे कम गेंदों में आईपीएल फिफ्टी 

राजस्थान रॉयल्स और भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल IPL के इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 13 गेंदों में फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया है. IPL में ऐसा कारनामा अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. IPL में इससे पहले पैट कमिंस और केएल राहुल ने 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. 

1 ओवर में 26 रन 

यशस्वी जायसवाल किसी भी आईपीएल पारी के पहले ही ओवर में 26 रन जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स के पहले ही ओवर के दौरान नितीश राणा की 6 गेंदों पर 26 रन लूट लिए. IPL के ये रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ने में बहुत मेहनत करनी होगी और खिलाड़ी को किस्मत का सहारा भी चाहिए.

Trending news