IPL 2022 में एक मैच खेलने के लिए तरसे ये भारतीय खिलाड़ी, ऑक्शन में मिले करोड़ों रुपए
Advertisement
trendingNow11165987

IPL 2022 में एक मैच खेलने के लिए तरसे ये भारतीय खिलाड़ी, ऑक्शन में मिले करोड़ों रुपए

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए में खरीदा गया था जिन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इस लिस्ट में भारत के कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

IPL 2022 में एक मैच खेलने के लिए तरसे ये भारतीय खिलाड़ी, ऑक्शन में मिले करोड़ों रुपए

Not Played Single Match In IPL 2022: आईपीएल (IPL 2022) सीजन 15 में 39 मैचों का खेल पूरा को चुका है. कई टीमों ने इस सीजन में अभी तक शानदार खेल दिखाया है तो कुछ टीमों के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचा भी मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में करोड़ों रुपए देकर खरीदा गया था, मगर इन खिलाड़ियों को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. 

कार्तिक त्यागी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मेगा ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को 4 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. कार्तिक त्यागी को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. आईपीएल के पिछले सीजन में भी कार्तिक (Kartik Tyagi) ने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. साल 2020 के लिए कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. कार्तिक आईपीएल में कुल 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9.41 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं. कार्तिक आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेलने के लिए अभी भी इंतजार ही कर रहे हैं.

चेतन सकारिया

युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को इस साल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्होंने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. चेतन सकारिया ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया और अपने पहले ही सीजन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. सकारिया (Chetan Sakariya) आईपीएल में 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने भारत के लिए भी 2 टी20 और 1 वनडे मैच खेला है. सकारिया ने वनडे में 2 और टी20 में 1 विकेट झटका है, लेकिन इस सीजन में उन्हें दिल्ली की प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला है.

केएस भरत

केएस भरत (Srikar Bharat) पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का हिस्सा थे और उन्हें खेलने के कई मौके भी मिले थे, लेकिन इस साल वे दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं. दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. भरत ने पिछले सीजन में 8 मैचों में 38.20 की औसत से 191 रन बनाए थे. इस बार उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. केएस भरत (Srikar Bharat) एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. 

Trending news