श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) टेस्ट और वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने टी-20 इंटरनेशल गेम को अलविदा नहीं कहा है.
Trending Photos
कैंडी: मशहूर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए एक बार फिर से श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम में लौट सकते हैं. नेशनल सेलेक्शन कमेटी (National Selection Committee) के चेयरमैन प्रमोदया विक्रमसिंघे (Pramodya Wickramasinghe) ने इसकी जानकारी दी है।
प्रमोदया विक्रमसिंघे (Pramodya Wickramasinghe) ने मॉर्निंग स्पोटर्स से कहा, 'हम जल्द ही लासिथ से बात करेंगे. अक्टूबर में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप सहित टी20 दौरों के लिए वो हमारी प्लानिंग में हैं. हम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक के लिए लंबी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. हमारा मेन फोकस 2 अहम पहलुओं पर है, जोकि उम्र और फिटनेस है.'
यह भी पढ़ें- पैट कमिंस जल्द बनेंगे पापा, गर्लफ्रेंड ने समंदर में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले ही मलिंगा को रिलीज कर दिया था. वो आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 37 साल के मलिंगा 2008 से ही मुंबई टीम के साथ जुड़े हुए थे. 2021 और 2022 में होने वाले लगातार 2 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रीलंका को मलिंगा के तजुर्बे की जरूरत पड़ेगी.
विक्रमसिंघे ने कहा, 'लसिथ हमारी प्लानिंग में भी है. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि वह हमारे देश के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. उनका रिकॉर्ड यह बयां करता है. इस साल और अगले साल लगातार 2 टी20 वर्ल्ड कप है. हम अगले कुछ दिनों में उनसे मिलेंगे तो हम उनसे अपनी योजनाओं पर चर्चा करेंगे.'
लसिथ मलिंगा चयनकर्ता से मिलने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने टेस्ट और वनडे से संन्यास लिया है, लेकिन टी20 से नहीं. मैं ये भी जानने के लिए उत्सुक हूं कि चयन समिति को मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ी की सेवाएं नेशनल लेवल के लिए कैसे मिलने जा रही हैं. अपने करियर में मैंने कई मौकों पर साबित किया है कि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर सकता हूं और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.'