इस बार के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी जबरदस्त हिट रहे हैं. 15 मैचों में 75.83 की औसत से उन्होंने 455 रन बनाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन स्पोर्ट्स फैन द्वारा आयोजित किए गए सर्वे के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 27.3 प्रतिशत वोट के साथ प्रशंसकों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं. विराट कोहली 22 प्रतिशत वोट के साथ दूसरा स्थान जबकि 20.11 प्रतिशत वोट के साथ केन विलियमसन ने तीसरा स्थान हासिल किया.
सर्वे के अनुसार, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 30 प्रतिशत वोट के साथ सबसे पसंदीदा स्टेडियम साबित हुआ, वहीं कोलकाता का ईडन गार्डन्स 20.22 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इस सर्वे की शुरुआत 12 मई को हुई थी, जिसमें देशभर के 10 अलग-अलग शहरों से 4,802 प्रशंसकों ने हिस्सा लिया था.
देश के सबसे बड़े सर्वे के नतीजों पर इंडियन स्पोर्ट्स फैन के प्रवक्ता ने कहा, "यह भारत का पहला और सबसे बड़ा सर्वे है जो काफी सफल साबित हुआ है. देशभर से सभी प्रशंसकों ने खुलके अपनी बात रखी और अपने पसंदीदा खिलाड़ी, टीम एवं स्टेडियम को चुना."
चेन्नई के एक प्रशंसक विश्वा ने कहा, "धोनी खेल जगत के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है, वो चाहे चेन्नई की पीली जर्सी में खेले या फिर भारत की नीली जर्सी में खेले, उनके खेलने का तरीका अतुल्य है. हालांकि, विराट कोहली ने भी दूसरा स्थान ग्रहण करके अपनी प्रशंसा का सिक्का बरकरार रखा है."
बता दें कि इस बार के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी जबरदस्त हिट रहे हैं. 15 मैचों में 75.83 की औसत से उन्होंने 455 रन बनाए हैं. उनकी टीम सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.