रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है, वहीं एमएस धोनी ने 3 दफा चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को खिताब दिलाया है. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आरसीबी (RCB) अब तक ट्रॉफी महरूम है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) टीम इंडिया (Team India) के बड़े आलोचक माने जाते हैं. वो अक्सर भारतीय क्रिकेट को लेकर बेबाक राय रखना पसंद करते हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में अपने पसंदीदा कप्तान का नाम बताया है.
क्रिकट्रेकर के साथ इंटरव्यू में जब माइकल वॉन (Michael Vaughan) गया कि वो आईपीएल (IPL) में किस कप्तान की अगुवाई में खेलना पसंद करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), बिना किसी सवाल के ये वर्ल्ड की बेट टी20 टीम है. रोहित शर्मा बेहतरीन लीडर हैं. वो शांत रहते हैं. उनकी रणनीति में बहुत चालाक हैं और मैं खुद को रोहित शर्मा के साथ देखना चाहता हूं.'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं उन्होंने साल 2020 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन का ताज पहनाया. एक खिलाड़ी के तौर पर भी रोहित बेहद सफल रहे हैं, वो जब साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) का हिस्सा थे, तब इस टीम ने आईपीएल खिताब जीता था. इस लिहास से वो 6 बार टूनामेंट के चैंपियन बन चुके हैं.