बैंगलोर और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में विराट की स्लेजिंग का सुर्यकुमार यादव ने दिया करारा जवाब, कोहली की हो रही है आलोचना
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने देवदत्त पडिकल की 74 रनों शानदार पारी की बदौलत 20 में 6 विकेट खोकर 64 रन बोर्ड पर लगाए.
सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 43 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी ने मुंबई को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया और आरसीबी को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के दौरान अकसर विराट उनके पास आ जाते और उन्हें घूरने लगते. लेकिन सूर्यकुमार ने अपना आपा नहीं खोया और वो लगातार आरसीबी के कप्तान को इग्नोर करते रहे.
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर यादव ने स्टेन के खिलाफ कवर्स की तरफ शॉट खेला, जहां कोहली फील्डिंग कर रहे थे. दोनों खिलाड़ी काफी देर तक एक दूसरे को घूरते रहे हालाकि यादव ने स्थिति को संभाला और कोहली के आगे जाकर खड़े हो गए.
टीम को जीत दिलाने के बाद सूर्यकुमार ने कोहली की तरफ देखा और इशारा करते हुए पूछा कि, 'क्या सबकुछ ठीक है.' सुर्यकुमार के इस अंदाज से उन्होंने फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली है. इसकी वजह ये है कि उन्होंने नेगेटिव अटैक का जवाब पॉजिटिव तरीके से दिया.
विराट कोहली का ऐसे सूर्यकुमार यादव के साथ स्लेजिंग करना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और मैच के बाद विराट की बेहद आलोचनाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर जहां एक ओर सुर्य की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी ओर कोहली के उपर फैंस का गुस्सा दिख रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़