टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास के विराट कोहली ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनकी अब तक कभी नीलामी नहीं हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 में अपने आखिरी मैच में राजस्थान से हारकर विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी. इस हार के साथ ही एक बार फिर से बेंगलुरु की टीम का आईपीएल में खिताब जीतने से महरूम रह गई. आईपीएल के 11 सीजन में अबतक बेंगलुरु एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से शुमार किया जाता है. यह टीम एबी डिविलियर्स और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे बल्लेबाजों, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव जैसे दिग्गजों से सजी है. फिर भी आईपीएल के इस सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद विराट कोहली पर कई सवाल उठने लगे.
आईपीएल 2018 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर फैन्स ने कई तरह की बातें कीं. कुछ ने खिलाड़ियों को बदलने की सलाह दी तो कुछ ने विराट कोहली को टीम ही बदलने की सलाह दी.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी IPL टीम को आधे मैच भी नहीं जिता पाए
सोशल मीडिया में विराट कोहली से बार-बार यह सवाल पूछा गया गया कि, क्या वह इस बार बेंगलुरु का साथ छोड़ देंगे. विराट कोहली ने तो इस बारे में अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन बेंगलुरु टीम विराट का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है.
बेंगलुरु टीम ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर करके बताया है कि विराट भी उनका साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं. यह वीडियो विराट के आईपीएल के पुराने फुटेड से मिलकर बनाया गया है, जिसमें विराट कहते नजर आ रहे हैं कि मैं खुद को किसी और टीम के साथ खेलते हुए नहीं देख रहा हूं.
He has said it multiple times and we'll quote him again, " I don't see myself playing for any other franchise." @imVkohli #PlayBold #RCB pic.twitter.com/ynZ9JZa8iL
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 22, 2018
बता दें कि 2007 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान भी विराट कोहली थे. यह टूर्नामेंट मलेलिशया में खेला गया था. इस जीत के ईनाम के तौर पर 2008 के आईपीएल में विराट कोहली को मिला था, जब उन्हें बेंगलुरु टीम ने चुना था. इसके बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के कप्तान का सफर तय किया. इस सफर में विराट कोहली ने ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
विराट कोहली के कद में 2007 के बाद से लगातार इजाफा हुआ है. टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास के विराट कोहली ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनकी अब तक कभी नीलामी नहीं हुई है. उन्होंने 2013 में डेनियल विटोरी के बाद आईपीएल में बेंगलुरु की कप्तानी संभाली. डेनियल विटोरी अब बेंगलुरु के प्रमुख कोच हैं. 2009 और 2016 में बेंगलुरु फाइनल तक पहुंची, लेकिन डेक्कन चार्जर और हैदराबाद के सामने उसे हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली बेंगलुरु के लिए हमेशा ही रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 2016 में कोहली ने एक सीजन में चार शतक लगाए. इस सीजन में कोहली ने 1000 रन बनाए थे. इस बार भी कोहली ने 500 रन बनाए हैं. प्लेऑफ से बाहर होने के बाद ऐसी अटकलें भी हैं कि कोहली अब किसी और टीम से खेलेंगे, लेकिन बेंगलुरु के नए ट्वीट इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.