IPL 2022 के पांचवे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पांचवे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया है. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने आतिशी गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट चटकाए.
Trending Photos
IPL 2022: SRH vs RR मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री देखने के लिए यहां इस लिंक पर क्लिक करें.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हार दिया है. इस मैच में राजस्थान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है.
राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. बडे़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइडर्ज हैदराबाद टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. युजवेंद्र चहल ने मैच में घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन दिए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने कातिलाना बॉलिंग का नमूना पेश करते हुए 3 ओवर में सिर्फ दो रन देकर 2 विकेट हासिल किए. ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 2 रन, अभिषेक शर्मा ने 9 रन बनाए. वहीं, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन अपना खाता तक नहीं खोल सके. अब्दुल समद ने चार रन बनाए.
Two brilliant overs from @prasidh43 and two big wickets.
Kane Williamson and Rahul Tripathi are back in the hut.
Live - https://t.co/GaOK5ulUqE #SRHvRR #TATAIPL pic.twitter.com/ikQ7qTSEcF
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2022
संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आतिशी पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. उनके अलावा जोश बटलर ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 28 गेंदों में 11 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें तीन लंबे छक्के शामिल थे. इन बल्लेबाजों की मदद से ही राजस्थान ने पहाड़ जिताना बड़ा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया. हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन बनाए.
इस बार राजस्थान की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. उनके पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में दो धाकड़ स्पिनर मौजूद हैं. जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धस्वत कर सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी में उनके पास ट्रेंट बोल्ट जैसा घातक हथियार है. बोल्ट विकेट के दोनों ही तरफ से स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन , एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा.