विराट कोहली (Virat Kohli) के ओपनिंग पार्टनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात ये है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में नहीं खेलेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज का छठे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के पार्टनर ने अपना जलवा दिखाया. ये खिलाड़ी भारत की इस मेगा टी-20 लीग में पहले भी धमाल मचा चुका है, इसके बावजूद उन्हें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया.
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आरसीबी (RCC) की तरफ से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 50 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, इस दौरान पडिक्कल ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) आरसीबी (RCB) टीम की तरफ से अक्सर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ पारी की शुरुआत करते हैं. अब तक खेले गए 23 आईपीएल मैचों में उन्होंने 34.54 की औसत और 131.71 की स्ट्राइक रेट से 760 रन बनाए हैं. पडिक्कल के नाम अब 1 शतक और 6 अर्धशतक है. इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें ग्लोबल टूर्नामेंट से इग्नोर किया जाना अफसोसनाक है
यह भी पढ़ें- हो गई भविष्यवाणी! विराट कोहली की जगह ये बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग करना है, हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) भी रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, ऐसे में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की जगह नहीं बन पाई.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टी-20 इंटरनेशनल मैचों का कहीं ज्यादा तजुर्बा है, वहीं देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में महज 2 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने किसी तरह का रिस्क उठाना सही नहीं समझा.
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.
The Squad is Out!
What do you make of #TeamIndia for ICC Men's T20 World Cup pic.twitter.com/1ySvJsvbLw
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें