आईपीएल 2018 शुरु होने के साथ ही एलेक्जेंड्रा हर्टली ने बता दिया कि वह विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को सपोर्ट करने वाली हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पूरे दुनिया में करोड़ों फैन हैं. खासकर लड़कियों में विराट कोहली को लेकर खासी दीवानगी है. विराट कोहली के लिए लड़कियों की यह दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इंग्लैंड टीम की कई महिला क्रिकेटर विराट कोहली की फैन है. इन इंग्लिश महिला क्रिकेटरों की विराट कोहली के लिए दीवानगी एक अलग ही लेवल पर है. इन महिला क्रिकेटरों में से कुछ तो विराट कोहली को सोशल मीडिया पर आई लव यू बोल चुकी हैं तो एक क्रिकेटर उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर चुकी है.
इंग्लैंड टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर, तेज गेंदबाज भी केट क्रॉस, बल्लेबाज डेनियल व्याट, तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन अब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की एक और खिलाड़ी विराट कोहली पर फिदा हो गई हैं. इस महिला क्रिकेटर का नाम है- एलेक्जेंड्रा हर्टली. एलेक्जेंड्रा हर्टली इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.
PICS: विराट कोहली के लिए धड़कता है इन महिला क्रिकेटरों का दिल
एलेक्जेंड्रा हर्टली ने आईपीएल 2018 में विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनकी टीम बेंगलुरु को कड़ी फटकार लगाई है. कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में जब बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त एलेक्जेंड्रा हर्टली ने बेंगलुरु के बाकी खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई थी.
कोलकाता से मिली हार के बाद एलेक्जेंड्रा हर्टली ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'खराब गेंदबाजी के चलते एक बार फिर बेंगलुरु हार गई। कोहली कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा. उन्होंने कितना जबर्दस्त कैच भी पकड़ा. क्या कुछ ऐसा बचा है जो वो नहीं कर सकते हैं.'
Yet again RCB death bowling letting us down! Kohli doing the hard work and no one backing him up. Also what a catch Virat Kohli, is there anything he can’t do?? Take a bow. #IPL #RCBvKKR
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) April 29, 2018
बता दें कि विराट कोहली जून में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहे है. काउंटी में विराट सरे टीम की तरफ से खेलेंगे. काउंटी में खेलने की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. विराट कोहली की गैरहाजिरी में टेस्ट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी.
इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलेक्जेंड्रा हर्टली को जैसे ही पता चला कि विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड आ रहे हैं तो वह बहुत खुश हो गई. एलेक्जेंड्रा हर्टली ने विराट कोहली के सरे टीम ज्वाइन करने पर अपनी खुशी जताई है.
एलेक्जेंड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- वाउ!! यूके में स्वागत है विराट कोहली... यह बहुत ही शानदार है.
Wow!! Welcome to the UK Kohli What an unbelievable signing. #WelcomeKohli #ViratKohli https://t.co/4hh6aVRIzu
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) May 3, 2018
आईपीएल 2018 शुरु होने के साथ ही एलेक्जेंड्रा हर्टली ने बता दिया कि वह विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को सपोर्ट करने वाली हैं. बेंगलुरु के सपोर्ट के लिए एलेक्जेंड्रा ने एक ट्वीट भी किया था.
Backing the Royal Challengers Bangalore tonight! Come on lads #IPL pic.twitter.com/IdHQK2SQGw
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) April 8, 2018
24 साल की एलेक्जेंड्रा हर्टली खूबसूरत इंग्लिश ऑलराउंड खिलाड़ी हैं. विराट के फैन्स की लिस्ट में अब इस महिला क्रिकेटर का नाम भी शामिल हो गया है.
एलेक्जेंड्रा हर्टली इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.
बता दें कि आईपीएल 2018 में बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. बेंगलुरु टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग लगातार फ्लॉप साबित हो रही है. टीम का सारा भार सिर्फ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कंधों पर है. अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चल जाए तो टीम जीत जाती है. बेंगलुरु के इस प्रदर्शन से उनके फैन्स भी खासे निराश हैं.