FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने टखने में सूजन के साथ ही मंगलवार को टीम के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. हालांकि उनके टखने में सूजन की तस्वीर वायरल हो रही है जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं.
Trending Photos
Lionel Messi Fitness Update: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में शुमार लियोनल मेसी (Lionel Messi) एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे. मंच होगा- फीफा वर्ल्ड कप का. हालांकि अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार को लेकर फैंस के मन में चिंता है जो एक तस्वीर वायरल होने के बाद हुई. मेसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके टखने में सूजन दिख रही है. वह इसी के साथ ट्रेनिंग भी करते नजर आए.
टखने में सूजन
लियोनल मेसी ने टखने में सूजन के साथ ही ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. उनकी फिटनेस को लेकर सवाल मंडरा रहे थे लेकिन वह मैदान पर ट्रेनिंग के लिए उतरे. हालांकि फैंस सोशल मीडिया पर सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर टखने में सूजन होने के बावजूद वह ट्रेनिंग क्यों कर रहे थे. इतना ही नहीं, लोगों ने यह भी लिखा कि वह अपनी चोट को छिपा क्यों रहे हैं. मेसी के फैंस ने उनके जुनून की भी तारीफ की है.
सऊदी अरब से पहला मैच
अर्जेंटीना आज यानी 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ अपने फीफा वर्ल्ड कप-2022 के अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है. मेसी ने खुद को फिट बताया है. कुछ फैंस के मन में यह संदेह जरूर था कि क्या पीएसजी का यह सुपरस्टार मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं.
मेसी ने की ट्रेनिंग
मेसी ने मंगलवार को अर्जेंटीना टीम के साथ सामान्य रूप से ट्रेनिंग की लेकिन उनकी चोट और फिटनेस को लेकर सवाल बने हुए हैं. ट्रेनिंग के दौरान उनके दाहिने टखने में सूजन की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं. मार्का के अनुसार, मेसी के टखने में सूजन है. ऐसा माना जा रहा है कि यह सामान्य है और किसी हड्डी या लिगामेंट की चोट से संबंधित नहीं है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दवाओं के उपयोग से बचने के लिए क्रायोथेरेपी उपचार किया गया और उसके जमे हुए जेल के कारण ऐसा हुआ. मेसी ने खुद असुविधा के कोई लक्षण नहीं दिखाए और ट्रेनिंग सेशन में पूरा हिस्सा लिया.
खुद को बताया फिट
मेसी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं शारीरिक रूप से बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत और शारीरिक दोनों तरह से एक बेहतर स्थिति में हूं. मुझे फिलहाल कोई समस्या नहीं है.' उन्होंने शनिवार को अपनी टीम के साथियों के संग हल्की ट्रेनिंग भी की थी.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर