आईपीएल में मेंटर के रूप में कर सकता हूं वापसी : वार्न
Advertisement
trendingNow1258533

आईपीएल में मेंटर के रूप में कर सकता हूं वापसी : वार्न

महान स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि भविष्य में इस तरह की संभावना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उहोंने राजस्थान रायल्स के साथ पहले तीन सत्र में कप्तान की भूमिका का काफी लुत्फ उठाया।

आईपीएल में मेंटर के रूप में कर सकता हूं वापसी : वार्न

कोलकाता : महान स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि भविष्य में इस तरह की संभावना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उहोंने राजस्थान रायल्स के साथ पहले तीन सत्र में कप्तान की भूमिका का काफी लुत्फ उठाया।

वार्न ने लाइव बातचीत के दौरान आईपीएल कमेंटरी पैनल से कहा, 'मैं खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेंटर की भूमिका काम कर सकती है।' इस महान स्पिनर ने कहा कि उन्हें राजस्थान रायल्स के साथ बिताए समय की कमी खल रही है। वार्न की अगुआई में रायल्स ने 2008 में आईपीएल के पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

Trending news