Neeraj Chopra: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले लगा तगड़ा झटका, नीरज चोपड़ा इस बड़ी वजह से हुए बाहर
Advertisement
trendingNow11274568

Neeraj Chopra: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले लगा तगड़ा झटका, नीरज चोपड़ा इस बड़ी वजह से हुए बाहर

Neeraj Chopra: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले लगा तगड़ा झटका लगा है. स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. हाल ही खत्म हुई वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. 

 

Twitter

Neeraj Chopra: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले तगड़ा झटका लगा है. स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, हाल ही खत्म हुआ वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. 

  1. नीरज चोपड़ा हुए चोटिल 
  2. कॉमनवेल्थ गेम्स से हुए बाहर 
  3. वर्ल्ड एथलेक्टिस में जीता सिल्वर मेडल 

नीरज चोपड़ा हुए बाहर 

नीरज चोपड़ा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक जीतने के बड़े दावेदार थे, लेकिन वह चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के कारण वह फिट नहीं हैं. 

पिछली बार भारत को दिलाया था सोना 

नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम 2018 में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा था. भारत को उनसे पदक की बहुत ही ज्यादा उम्मीदें थीं. अब भारत की पदक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. 

नीरज चोपड़ा ने रचा था इतिहास 

नीरज चोपड़ा ने हाल ही समाप्त हुई वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. फाइनल में उनकी शुरुआत बहुत ही खराब हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार कर मेडल पर कब्जा कर लिया. उन्होंने 88.13 मीटर का थ्रो फेंका. वह वर्ल्ड थेलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले साल 2003 में विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक दिलाया था अंजू बॉबी जॉर्ज ने. उन्होंने लॉन्ग जम्प में देश को ब्रॉन्ज़ पदक जिताया था. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news