Lionel Messi ने अर्जेन्टीना की ओर से पहली बार पांच गोल दागे, पुस्कास को पीछे छोड़ा
Advertisement
trendingNow11209739

Lionel Messi ने अर्जेन्टीना की ओर से पहली बार पांच गोल दागे, पुस्कास को पीछे छोड़ा

Lionel Messi: दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने स्पेन में मैत्री फुटबॉल मैच में एस्टोनिया के खिलाफ 5-0 की जीत के दौरान पहली बार अर्जेन्टीना की ओर से पांच गोल दागे और अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल दागने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए.

Lionel Messi ने अर्जेन्टीना की ओर से पहली बार पांच गोल दागे, पुस्कास को पीछे छोड़ा

Lionel Messi: दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने स्पेन में मैत्री फुटबॉल मैच में एस्टोनिया के खिलाफ 5-0 की जीत के दौरान पहली बार अर्जेन्टीना की ओर से पांच गोल दागे और अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल में सर्वाधिक गोल दागने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए.

33 मुकाबलों से अजेय है अर्जेन्टीना

अर्जेन्टीना की टीम पिछले 33 मुकाबलों से अजेय है. लियोनल मेसी ने पहले हाफ में पेनल्टी किक पर गोल सहित दो गोल दागे और फिर दूसरे हाफ में तीन और गोल दागकर अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 86 तक पहुंचाया. अर्जेन्टीना के इस स्टार खिलाड़ी ने इस दौरान हंगरी के पूर्व महान खिलाड़ी फ्रेनेक पुस्कास को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर 84 गोल दर्ज हैं.

पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने रविवार को नेशन्स लीग में स्विट्जरलैंड के खिलाफ पुर्तगाल की 4-0 की जीत में भी दो गोल दागे. उनके बाद ईरान के अली देई (109) और मलेशिया के मुख्तार दहारी (89) का नंबर आता है. लियोनल मेसी ने इससे पहले अर्जेन्टीना की ओर से सीनियर स्तर पर कभी किसी मैच में पांच गोल नहीं दागे थे.

(Content Credit - PTI)

Trending news