IPL में फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मचाएगा कहर
Advertisement
trendingNow11205345

IPL में फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मचाएगा कहर

Mohammed Siraj: IPL में सिराज 15 मैच में 10.07 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ नौ विकेट ही चटका पाए. इससे भी निराशाजनक यह रहा कि उनके खिलाफ 31 छक्के लगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक सीजन में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक छक्के हैं.

IPL में फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मचाएगा कहर

Mohammed Siraj: IPL 2022 में मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन भारत के उभरते हुए गेंदबाजों में शामिल इस तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट में लाल ड्यूक्स गेंद से मजबूत वापसी करेंगे. हाल में संपन्न IPL में सिराज 15 मैच में 10.07 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ नौ विकेट ही चटका पाए. इससे भी निराशाजनक यह रहा कि उनके खिलाफ 31 छक्के लगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक सीजन में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक छक्के हैं.

IPL में फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 टेस्ट सीरीज में भारत की जीत पर बनी वेब सीरीज ‘बंदों में था दम’ का ट्रेलर लांच करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीटीआई से कहा, ‘IPL का यह सत्र उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पिछले दो सत्र में मेरा प्रदर्शन अच्छा था और इस बार प्रदर्शन में गिरावट आई, लेकिन मैं पिछले दो साल के प्रदर्शन से आत्मविश्वास लूंगा.’

अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मचाएगा कहर

मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘इस साल मेरे लिए खराब दौर रहा, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करके मजबूत वापसी करूंगा. मैं अपनी क्षमता और मजबूत पक्षों पर काम करूंगा.’ भारत के लिए खेल के लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज एजबस्टन में एक से पांच जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘टेस्ट मैच के लिए मेरी तैयारी अच्छी हो रही है. इंलैंड में ड्यूक्स गेंद का इस्तेमाल होता है, इंग्लैंड के हालात में गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है और ये गेंदबाजों की मददगार होती हैं.’

पांचवें टेस्ट को स्थगित किया गया था 

पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय दल में कोविड मामलों के कारण पांचवें टेस्ट को स्थगित किया गया था और सिराज ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह बेहद महत्वपूर्ण है. हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘यह टेस्ट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम 2-1 से आगे चल रहे हैं. यह अच्छा है कि टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और हमें अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. हमें बढ़त हासिल है और यह अच्छा अहसास है.’

पृथकवास के कारण स्थिति कड़ी थी

ऑस्ट्रेलिया में हुई 2020-21 की टेस्ट सीरीज से पहले सिराज ने अपने पिता को गंवा दिया था. इसके बावजूद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट में पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा गाबा (ब्रिसबेन में) में पांच विकेट चटकाना है. यह काफी भावुक था और अब्बा के गुजरने के बाद मुझे काफी कुछ सहना पड़ा.’ मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘पृथकवास के कारण स्थिति कड़ी थी, लेकिन यह मेरे पिता का ख्वाब था कि मैं देश के लिए प्रदर्शन करूं और यह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी.’

Trending news