एशिया कप अंडर-19 को भारत के बाहर ले जाना चाहता है पाकिस्तान
Advertisement
trendingNow1335951

एशिया कप अंडर-19 को भारत के बाहर ले जाना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा कि पीसीबी नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी इस तनाव से गुजरें कि उन्हें पता ही नहीं हो कि वे प्रतियोगिता के लिए बेंगलुरु जा भी पाएंगे या नहीं.

पीसीबी ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि भारत के हालात हमारी टीम के वहां खेलने के अनुकूल हैं.’ (फाइल फोटो)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार (8 अगस्त) को कहा कि वह सुरक्षा कारणों से आगामी अंडर 19 एशिया कप का आयोजन भारत के बाहर तटस्थ स्थान पर चाहता है. भारत को नवंबर में बेंगलुरु में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है लेकिन पीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक स्थिति को देखते हुए वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से कोलंबो में इस हफ्ते होने वाली बैठक में अपील करेगा कि टूर्नामेंट का स्थल बदला जाए. पीसीबी अधिकारी ने बताया, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद की विकास समिति की इस सप्ताहांत कोलंबो में होने वाली बैठक में हम यह मुद्दा उठाएंगे.’ अधिकारी ने कहा कि पीसीबी नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी इस तनाव से गुजरें कि उन्हें पता ही नहीं हो कि वे प्रतियोगिता के लिए बेंगलुरु जा भी पाएंगे या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘हाल के समय में पाकिस्तान की कई खेलों की टीमों को वीजा देने से इनकार किया गया है और हमें नहीं लगता कि भारत के हालात हमारी टीम के वहां खेलने के अनुकूल हैं.’ इस हफ्ते पीसीबी अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले शहरयार खान इस सप्तहांत होने वाली बैठक में एसीसी चेयरमैन बनाए जाएंगे. बुधवार (9 अगस्त) को शहरयार के उत्तराधिकारी के रूप में चुने जाने वाले नजम सेठी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान चाहता है कि अंडर 19 एशिया कप को भारत से स्थानांतरित किया जाए.

जावेद मियांदाद ने फिर उगला जहर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहा- भारत के साथ मैच का करें बायकॉट

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पीसीबी से कहा कि वह आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ मैचों खेलने का बहिष्कार करे. 124 टेस्ट मैच खेल चुके मियांदाद तीन बार राष्ट्रीय टीम को कोच रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को राष्ट्रीय हित और गरिमा को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ क्रिकेट संबंधों में कड़ा कदम उठाना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वो आईसीसी इवेंट्स में भारत का बायकॉट करे. मियांदाद ने कहा- भारत का बायकॉट करना नेशनल इंटररेस्ट्स और देश की इज्जत के लिए एक जरूरी चीज है. 

उन्होंने कहा, "यह समय है जब हमें पत्थर का जवाब ईंट से देना चाहिए. अगर वे द्विपक्षीय संबंध रखने के इच्छुक नहीं है तो हमें किसी भी स्तर पर उनके साथ खेलने की कोई ज़रूरत नहीं है. हमें सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में भी उनके खिलाफ खेलने का बहिष्कार करना चाहिए." मियांदाद ने कहा कि भारत से द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की गुज़ारिश करना बेकार था.

Trending news