Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट ने लगाई दहाड़, स्पेन ग्रैंड प्रिक्स में जीता सोना
Advertisement
trendingNow12324876

Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट ने लगाई दहाड़, स्पेन ग्रैंड प्रिक्स में जीता सोना

पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने स्पेन ग्रैंड प्रिक्स में महिलाओं के 50 किलोवर्ग का गोल्ड मेडल जीता. विनेश ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर यह सोना जीता.

Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट ने लगाई दहाड़, स्पेन ग्रैंड प्रिक्स में जीता सोना

Vinesh Phogat Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने स्पेन ग्रैंड प्रिक्स में महिलाओं के 50 किलोवर्ग का गोल्ड मेडल जीता. दो बार की वर्ल्ड चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. विनेश ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराया. पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब न्यूट्रल खिलाड़ी के तौर पर खेलती हैं. 

तीन मैच जीतकर फाइनल में बनाई जगह

बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश फोगट ने बिना किसी कठिनाई के तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. 29 वर्षीय पूर्व एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट ने पहले क्यूबा की पैन अमेरिकन चैंपियन युस्नेलिस गुजमैन को अंकों के आधार पर 12-4 से हराया. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट कनाडा की मैडिसन पार्क्स के खिलाफ जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में कनाडा की ही कैटी डचाक को 9-4 से मात दी. 

सेमीफाइनल में कनाडा की खिलाड़ी को किया चित

सेमीफाइनल में पहुंची विनेश ने एक अन्य कनाडाई खिलाड़ी केटी डचक को अंकों के आधार पर 9-4 से हराया और फाइनल में जगह बनाई. विनेश ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराया और सोना जीता. स्पेन में विनेश इसके बाद 20 दिन की ट्रेनिंग के लिये फ्रांस जाएंगी और फिर पेरिस ओलंपिक में अपनी देवदारी पेश करती नजर आएंगी.

ओलंपिक मेडल पर विनेश की नजर

दो बार की ओलंपियन फोगाट 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी. उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक में 53 किग्रा वर्ग में भाग लिया था, लेकिन चोटों से जूझने के बाद उन्हें इस वर्ग में फॉर्म में चल रहे अंतिम पंघाल के लिए जगह बनानी पड़ी. रियो 2016 में फोगाट ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में भाग लिया था. एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अंतिम पंघाल भी यूरोप में हैं, जो हंगरी के टाटा में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं.

Trending news