कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में स्पोर्ट्सपर्सन भी आगे आए हैं.
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 8.28 करोड़ रुपए दान दिए हैं. वह कई होटलों के मालिक हैं और अब उनके सभी होटलों का इस्तेमाल अस्पताल के तौर पर होगा.
स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 7.77 करोड़ की मदद की है.
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए 8.28 करोड़ रुपये दान के तौर पर दिए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की मदद कर रहे हैं. अपने फाउंडेशन के तहत वह पीड़ितों को खाना, साबुन जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 50 लाख रुपए दान के तौर पर दिए हैं. सचिन ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दिए हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी 50 लाख रुपये मूल्य के चावल कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए देने की घोषणा की है.
महेंद्र सिंह धोनी ने भी सिर्फ 1 लाख रुपए की मदद की है. इतनी छोटी रकम को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है.
विराट कोहली इन सबसे भी आगे निकल गए और उन्होंने मदद के तौर पर सिर्फ सलाह दी है. विराट और अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को घर में ही रहने की सलाह देते नजर आते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि उन्होंने सीक्रेटली डोनेट किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़