BWF World Tour Finals: जापान की अकाने यामागुची ने भारतीय शटलर पीवी सिंधु को 68 मिनट में हराया.
Trending Photos
गुआंगझाओ (चीन): विश्व चैंपियन पीवी. सिंधु को बुधवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के महिला सिंगल्स के पहले ही दौर में हार कर बाहर होना पड़ा है. भारत की सिंधु को यह हार जापान की अकाने यामागुची ने दी. पहला गेम जीत कर अच्छी शुरुआत करने वाली पीवी सिंधु अगले दोनों गेम हार गई. इस तरह जापानी खिलाड़ी ने 18-21, 21-18, 21-8 से मुकाबला अपने नाम किया.
जापानी शटलर यामागुची ने भारतीय शटलर सिंधु के खिलाफ मैच 68 मिनट में जीता. यह सिंधु की यामागुची के खिलाफ सातवीं हार है. सिंधु इस खिलाड़ी को कुल मिलाकर 10 बार हरा चुकी हैं. इससे पहले दो मुकाबलों में यामागुची ने सिंधु को हराया था. यह सिंधु की यामागुची के खिलाफ लगातार तीसरी हार है.
इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाली इकलौती खिलाड़ी थीं. वे अब बाहर हो चुकी हैं. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. पीवी सिंधु ने इस साल अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से उनका फॉर्म खराब चल रहा है. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद कोई खिताब नहीं जीत सकी हैं.