रूस के खिलाफ यूक्रेन के खिलाड़ियों ने भी उठाए हथियार, ये फेमस प्लेयर्स जंग में शामिल
Advertisement
trendingNow11111361

रूस के खिलाफ यूक्रेन के खिलाड़ियों ने भी उठाए हथियार, ये फेमस प्लेयर्स जंग में शामिल

Russia Ukraine war: रूस ने पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन पर हमला किया हुआ है. जिसके बाद अब यूक्रेन के कुछ खिलाड़ियों ने जंग में उतरने का फैसला किया है. 

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: यूक्रेन के स्केलेटन राइडर व्लादिस्लाव हेरासकेविच इस महीने बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के दौरान ‘यूक्रेन में युद्ध नहीं’ के संदेश के साथ उतरे थे. रविवार को अपने देश की राजधानी से लगभग 150 किमी (90 मील) दूर हेरासकेविच हथियारों के साथ मौजूद थे जिससे कि जरूरत पड़ने पर अपने देश की रक्षा कर सकें.

  1. युद्ध में उतरे यूक्रेन के खिलाड़ी
  2. रूस को देनी है टक्कर
  3. यूक्रेन-रूस में चल रही जंग

खिलाड़ियों ने उठाए हथियार

एपी को फोन पर दिए इंटरव्यू में हेरासकेविच ने कहा, ‘मैं छात्र हूं. मुझे इस तरह की चीजों का अनुभव नहीं है. लेकिन मैं मजबूती के साथ खड़ा रहने और किसी भी तरह से मदद करने को तैयार हूं.’ रूस के सैनिक राजधानी कीव की घेराबंदी कर रहे हैं. हेरासकेविच यूक्रेन के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने ओलंपिक और पैरालंपिक अधिकारियों को खुला पत्र लिखकर रूस और बेलारूस की ओलंपिक और पैरालंपिक समितियों को तुरंत निलंबित करने की मांग की है. लगभग दो दर्जन देशों के खिलाड़ियों के भी इस पत्र पर साइन हैं.

ओलंपिक समिति को लिखा पत्र

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के उनके समकक्ष एंड्रयू पार्सन्स को लिखे पत्र में कहा गया, ‘रूस का यूक्रेन पर हमला, जिसे बेलारूस का समर्थन हासिल है, ओलंपिक तथा पैरालंपिक चार्टर का स्पष्ट उल्लंघन है- ऐसा उल्लंघन जिसके लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए.’ इस पत्र पर चार बार की ओलंपियन ब्रिटेन की पाउला रेडक्लिफ, छह बार की ओलंपियन कनाडा की क्लारा ह्यूज, दो बार की पैरालंपियन ग्रेटा नीमान्स और कनाडा की ओलंपिक चैंपियन बेकी स्कॉट ने भी हस्ताक्षर किए हैं.

यूक्रेन के खिलाड़ी भी जंग में

इस पत्र में यूक्रेन के 34 खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं और कई हस्ताक्षर पूरे खेल महासंघ की ओर से किए गए हैं. पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन के और अधिक खिलाड़ी इस पर हस्ताक्षर करते लेकिन यूक्रेन के सभी खिलाड़ियों से बात करना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वे बम धमाकों से बचने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहे हैं. पत्र में कहा गया, ‘अगर आईओसी और आईपीसी कड़ी कार्रवाई से इनकार करता है तो आप स्पष्ट तौर पर रूस और बेलारूस की अंतरराष्ट्रीय कानूनों और आपके अपने चार्टर का उल्लंघन करने के लिए हौसलाअफजाई करते हो.’

Trending news