भारत से हार के बाद अफरीदी को बर्खास्त करने की सोच रहा पीसीबी
Advertisement

भारत से हार के बाद अफरीदी को बर्खास्त करने की सोच रहा पीसीबी

पाकिस्तान को विश्व टी20 में भारत से मिली हार से शाहिद अफरीदी के कप्तानी कार्यकाल का समापन हो सकता है क्योंकि देश का क्रिकेट बोर्ड उन्हें बर्खास्त करने की योजना बना रहा है फिर भले ही बचे हुए टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन जो भी हो।

भारत से हार के बाद अफरीदी को बर्खास्त करने की सोच रहा पीसीबी

कराची : पाकिस्तान को विश्व टी20 में भारत से मिली हार से शाहिद अफरीदी के कप्तानी कार्यकाल का समापन हो सकता है क्योंकि देश का क्रिकेट बोर्ड उन्हें बर्खास्त करने की योजना बना रहा है फिर भले ही बचे हुए टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन जो भी हो।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड में अफरीदी, उनके प्रदर्शन, उनकी कप्तानी के बारे में स्पष्ट रूप से असंतोष है, भले ही वह विश्व टी20 के बाद संन्यास लेने के खिलाफ फैसला करें, बोर्ड उन्हें बतौर कप्तान बरकरार नहीं रखेगा, भले ही बतौर खिलाड़ी उनके दिन अब समाप्त हो रहे हों।’ 

उन्होंने कहा, ‘बोर्ड निजी रूप से अफरीदी के मीडिया में बयानों से भी खुश नहीं है और मानता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।’ सूत्रों ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने संकेत दिया है कि विश्व टी20 के बाद मौजूदा चयन समिति को भी भंग किया जा सकता है।

एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे या नहीं पहुंचे, खिताब जीते या नहीं जीते, हारून राशीद की अध्यक्षता वाली चयन समिति भंग होगी।’ उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा एशिया कप में टीम के प्रदर्शन की जांच के लिये बनायी गयी जांच समिति ने पहले ही तीन बैठकें कर ली हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं और प्रबंधन के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया है।

Trending news