प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) के अलावा भारत (India) के ही दूसरे शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स क्लास एसएल3 इवेंट (Badminton Men's Singles SL3) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खाते में चौथा गोल्ड मेडल आ गया है. प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3 (Badminton Men's Singles SL3) इवेंट में चैंपियन बने.
A dominant #Gold medal for #IND
World No. Pramod Bhagat overcomes a second set deficit to win 21-14, 21-17 against #GBR's Daniel Bethell in the #ParaBadminton Men's Singles SL3 Final!
India's 2nd medal of the day! #Tokyo2020 #Paralympics @PramodBhagat83 pic.twitter.com/UnmkTecHrE
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 4, 2021
बैडमिंटन को इस साल पहली बार पैरालंपिक गेम्स में शामिल किया गया है. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भगत ने योयोगी नेशनल स्टेडियम में 45 मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में दूसरी सीड के प्लेयर डेनियल बेथेल (Daniel Bethell) को 21-14 21-17 से मात दी.
World Champion, and now Paralympics Champion
Here's the moment when Pramod Bhagat scripted history. #Gold medallist in #ParaBadminton's first ever edition at the #Paralympics#Tokyo2020 pic.twitter.com/DJRYqtldKE
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 4, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गोल्डन ब्वॉय को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है, वो चैंपियन हैं. उनकी कामयाबी लाखों लोगों को मोटिवेट करेगी. उन्होंने जबर्दस्त दृढ़ संकल्प दिखाया. उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने की बधाई. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
Pramod Bhagat has won the hearts of the entire nation. He is a Champion, whose success will motivate millions. He showed remarkable resilience & determination. Congratulations to him for winning the Gold in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. @PramodBhagat83
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
भारत (India) के ही दूसरे शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स क्लास एसएल3 इवेंट (Badminton Men's Singles SL3) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया.
Manoj does it for ! #IND's Manoj Sarkar bags the #Bronze medal in #ParaBadminton Men's Singles SL3, getting the better of #JPN's Daisuke Fujihara.
For the second time today, Indians make up the podium places. Wow. #Tokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/CrW8NMBC3v
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 4, 2021
पीएम ने मनोज का बढ़ाया हौसला
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मनोज की भी तारीफ की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मनोज सरकार (Manoj Sarkar) के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं, बैडमिंटन (Badminton) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) लाने की बधाई. भविष्य के लिए उनको ढेर सारी शुभकानाएं.
Overjoyed by @manojsarkar07’s wonderful performance. Congrats to him for bringing home the prestigious Bronze Medal in badminton. Wishing in the very best for the times ahead. #Paralympics #Praise4Para
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2021
4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 17 मेडल आ चुके हैं, टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 25वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस मुल्क का बेस्ट प्रदर्शन है.
VIDEO-