महिला क्रिकेट विश्वकप VIDEO : जब भी टकराई पाकिस्तान टीम, भारतीय शेरनियों ने जमकर चटाई धूल
Advertisement
trendingNow1331781

महिला क्रिकेट विश्वकप VIDEO : जब भी टकराई पाकिस्तान टीम, भारतीय शेरनियों ने जमकर चटाई धूल

भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसान मुकाबले में 95 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.

पाकिस्तान पर अजेय हैं टीम इंडिया, हासिल की लगातार 10वीं जीत (PIC : Cricket World Cup‏)

नई दिल्ली : भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसान मुकाबले में 95 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.

इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा. पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत को खुलकर नहीं खेलने दिया और नौ विकेट पर 169 रनों पर ही रोक दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने पाकिस्तान को 74 रनों पर ही समेटकर दमदार जीत हासिल की.

IND vs PAK 2017 : भारत का ये रिकॉर्ड देख छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने

इस मैच में जीत के साथ भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान पर लगातार 10वीं जीत हासिल कर ली है. भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच साल 2005 से साल 2017 के बीच कुल 10 वनडे खेले गए है, जिनमें से पाकिस्तान को सभी में हार मिली है. 

इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार तीसरी बार पाक को धूल चटाई है. 2009 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाक पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच पाक टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई थी. 

IND vs PAK 2017 : विराट की सेना से कम नहीं हैं भारत की 'मर्दानियां', ये रिकॉर्ड देख आप भी करेंगे गर्व

2013 वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमीं पर ही पाक को छह विकेट से हराया. पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने कप्तान मिताली राज की नाबाद 103 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया.

2 जुलाई 2017:

भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसान मुकाबले में 95 रनों से हरा दिया.

19 फरवरी 2017:

इस साल खेला गया यह एकमात्र मैच था. विश्व कप क्वालिफायर के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को महज 57 रनों पर आउट कर दिया था और आसानी से 7 विकेट से मैच जीत लिया था. 

7 फरवरी 2013:

महिला विश्व कप 2013 के प्ले आफ मैच में मिताली राज ने शानदार शतक बनाया था और निरंजना नागराजन ने तीन विकेट लिए थे. यह मैच भारत 6 विकेट से जीता था.

7 मार्च 2009: 

पाकिस्तान को अपमानजक 57 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने बिना कोई विकेट कोई जीत के लिए जरूर रन बनाए थे. यानी भारत इस मैच को दस विकेट से जीता था. महिला विश्व कप में ग्रुप का यह मुकाबला था. 

9 मई 2008: 

जया शर्मा, मिताली राज और रूमेली धर की हाफ सेंचुरीज की मदद से भारत रिकार्ड रनों से जीतने में सफल रहा था. एशिया कप के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 207 रनों से पराजित किया था.

5 मई 2008: 

इससे चार दिन पहले भारत ने एशिया कप के ही मैच में पाकिस्तान को 182 रनों से पराजित किया था. इसमें रूमेली धर ने 92 और अशरा रावत ने 69 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. 

19 दिसंबर 2006: 

इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाए थे और पाकिस्तान की टीम 141 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने यह मैच 103 रनों से जीता था. यह एशिया कप का मैच था. 

13 दिसंबर 2006: 

एशिया कप 2006 के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 80 रनों से हराकर शानदार आगाज किया था. 

2 जनवरी 2006:

भारत ने एशिया कप के इस मैच में मेजबान पाकिस्तान को दस विकेट से मात दी थी. इस मैच में मिताली राज और रूमेली धर ने शानदार पार्टनरशिप की थी. 

30 दिसंबर 2005

भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 193 रनों से परास्त किया था. इस मैच में जया शर्मा ने शानदार शतक और मिताली राज ने आक्रामक 89 रनों की पारी खेली थी. 

भारत के मात्र 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एकता (18 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 48.1 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज मानसी जोशी ने दो जबकि झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सना मीर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई.

भारत तीन मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ अंक तालिका में सबसे उपर है जबकि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं. 

Trending news