Tomato Price: टमाटर पर आ गया बड़ा अपडेट, यहां से सप्लाई हुए टमाटर तो कम हो सकते हैं दाम, लेकिन...
Advertisement
trendingNow11821526

Tomato Price: टमाटर पर आ गया बड़ा अपडेट, यहां से सप्लाई हुए टमाटर तो कम हो सकते हैं दाम, लेकिन...

Tomato Price in India: नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने बताया कि उनका देश दीर्घकालिक आधार पर भारत को टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाएं देनी होंगी.

Tomato Price: टमाटर पर आ गया बड़ा अपडेट, यहां से सप्लाई हुए टमाटर तो कम हो सकते हैं दाम, लेकिन...

Tomato in India: देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर के दाम कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच नेपाल ने भारत के लिए एक अहम इच्छा जताई है. नेपाल दीर्घकालिक आधार पर भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है, लेकिन उसने इसके लिए बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाओं की मांग की है. भारत में टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए इस तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है.

टमाटर
पड़ोसी देश का यह आश्वासन उस समय आया, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में बताया कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है. भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण भारत में टमाटर की खुदरा कीमतें लगभग 242 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है और देश पहली बार टमाटर का आयात कर रहा है.

टमाटर का निर्यात
नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने बताया कि उनका देश दीर्घकालिक आधार पर भारत को टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाएं देनी होंगी. उन्होंने कहा कि नेपाल ने एक सप्ताह पहले ही आधिकारिक चैनलों के माध्यम से भारत को टमाटर का निर्यात शुरू कर दिया है, लेकिन अभी यह बड़ी मात्रा में नहीं है. उन्होंने कहा कि टमाटर के बड़े पैमाने पर निर्यात की व्यवस्था अभी की जानी बाकी है.

आसान पहुंच
कालीमाटी फल और सब्जी बाजार विकास बोर्ड के उप निदेशक विनय श्रेष्ठ ने कहा, ''अगर हमें भारतीय बाजार तक आसान पहुंच दी जाती है, तो नेपाल भारत को भारी मात्रा में टमाटर निर्यात कर सकता है.'' उन्होंने बताया कि नेपाली टमाटरों के लिए भारत एक अच्छा बाजार है. (इनपुट: भाषा)

Trending news