Advertisement

CP Singh

alt
बीजेपी के विधायक और पूर्व नेता सीपी सिंह ने बताया कार सेवा से जुडी यादें. वह शुरू से ही संघ और बीजेपी से जुड़े रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में राम जन्मभूमि का आंदोलन शुरू हुआ तो उस वक्त हर एक राम भक्त के मन में एक जोश का वातावरण था. लोगों में एक वातावरण था कि वहां भव्य मंदिर बनना चाहिए और देश-विदेश से आए लोगों का भी हिंदुत्व का भाव था और मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति श्रद्धा भी. कार सेवक चाहते थे कि उन्हें भी ऐसा मौका मिले कि अपना कुछ योगदान सुनिश्चित हो सके. झारखंड भी उस समय बिहार हुआ करता था. बिहार से बड़े-बड़े लोग गए थे. कामेश्वर चौपाल नेता के तौर पर थे और अगवाई कर रहे थे.
Jan 17,2024, 18:26 PM IST
Read More

Trending news