Advertisement

Balaghat

alt
बालाघाट: मप्र के बालाघाट जिले में एक छात्र का शाही अंदाज में स्कूल जाने का तरीका इन दिनों खूब सूर्खियो में है. बालाघाट जिले के सुरवाही गांव का रहने वाले छात्र ललित कोडापे ने आधुनिक संसाधनों से दूरी बनाये हुए है और राजशाही अंदाज में रोजाना छोटी कद वाले लाल रंग के घोडे़ पर सवार होकर स्कूल जाता है. कक्षा 6वीं में पढ़ने वाला ललित कडोपे जब घोडे़ पर सवार होकर सड़कों से गुजरता है तो लोग उसे देखकर ना सिर्फ हैरान हो जाते है बल्कि उसके जज्बे की तारिफ भी करते है. दरअसल स्कूल की दूरी 4 किमी है. पहले वह साइकिल से ही स्कूल जाता था, लेकिन रास्ता खराब होने के कारण उसकी साइकिल कई बार खराब हो जाती थी.
Nov 24,2022, 3:44 AM IST
alt
Oct 16,2022, 23:55 PM IST

Trending news