Advertisement

Girls Video

alt
Oct 28,2023, 20:57 PM IST
alt
Oct 28,2023, 17:39 PM IST
alt
Viral Stunt Video : महज स्टंटबाजी की सनक की जद्दोजहद युवाओ पर कुछ इस कदर हावी है कि अपनी जान को भी जोखिम में डालने से नहीं चूकते हैं. ऐसा ही वीडियो गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से डिग्गी में तीन नवयुवतियां बैठी हुई है उसमें डिग्गी भी पूरी तरह से खुली हुई है और तीनों पीछे डिग्गी में बैठकर गाड़ी में सफर कर रही है। वह तो अच्छा है कि गाड़ी चालक इनके डिग्गी में बैठे होने की बात जानते हुए गाड़ी ज्यादा तेज नहीं चला रहा नहीं तो रास्ते में पड़े स्पीड ब्रेकर पर यदि गाड़ी तेजी से उतार दी जाती तो तीनों मैं से कोई भी या तीनों लड़कियां सड़क पर गिरकर हादसे का शिकार हो जाती. बरहाल पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान ले जांच की बात कह रही है. देखिए वीडियो-
May 12,2023, 16:59 PM IST

Trending news