Advertisement

Lesbian

alt
Pride Month: भारत में लेस्बियन की कहानी पहली बार इस्मत चुगताई में लिखी गई थी. बहनचारा के इस एपिसोड में हम इस्मत चुगताई की लेस्बियन पर पूरी कहानी बता रहे है. इस्मत चुगताई अपारंपरिक और खुले विचारों के लिए प्रसिद्ध फिक्शन लेखिका थी. उनका जन्म UP मे हुआ था. उन्होंने अपने बड़े भाई से प्रभावित होकर लिखना शुरू किया था. उन्होंने महिला सेक्सुलिटी फेमिनिटी पर लेखन किया है. इस्मत चुगताई की लिहाफ हिंदुस्तान की पहली लेस्बियन प्यार की कहानी है. लिहाफ चुगताई की सबसे चर्चित और विवादित कहानी लिखी है. जिसमें उन्होंने एक महिला की दूसरे महिला के प्यार की कहानी लिखी है. यह कहानी जिसने भी पढ़ी उनका फैन जो गया.
Jun 26,2022, 19:59 PM IST

Trending news