Advertisement

Mp senthil kumar parliament speech

alt
आमतौर पर हम भारत के लोग, पूरी दुनिया में अपनी पहचान भारतीय के तौर पर देते हैं। हम कभी ये नहीं कहते हैं कि हम यूपी वाले भारतीय है, पंजाब वाले भारतीय हैं, तमिलनाडु वाले भारतीय है या महाराष्ट्र वाले भारतीय हैं। हम यही बताते हैं कि हम भारतीय हैं। इसके अलावा अगर कोई कुछ और पूछता है तब हम अपनी पहचान में अपने राज्य की बात करते हैं, उसके बाद अपने जिले की बात करेंगे, फिर चाहे गांव शहर जहां भी रहते हैं, उसका जिक्र करते हैं। इतना ही नहीं आमतौर पर सच्चे भारतीय अपनी पहचान बताते वक्त ये भी नहीं कहते हैं कि हम नॉर्थ इंडियन यानी उत्तर भारतीय हैं, या फिर साउथ इंडियन यानी दक्षिण भारतीय। लेकिन हमारे देश पर अं
Dec 7,2023, 0:24 AM IST
alt
Dec 6,2023, 21:46 PM IST
alt
Dec 6,2023, 18:54 PM IST
alt
तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी की खुशी के ठिकाने नहीं है। इन नतीजों पर एक चौथाई खुशी कांग्रेस और उसके INDI अलायंस में भी है। इसलिये नहीं कि तेलंगाना जीत गये। बल्कि इसलिये भी, कि दक्षिण में बीजेपी की कहीं सरकार नहीं बची। नतीजों को सब अपने तरीके से डिफ़ाइन कर रहे हैं, और इसी में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। DMK सांसद सेंथिल कुमार कल लोकसभा में बीजेपी को सिर्फ़ उत्तर भारत की पार्टी बता रहे थे। बता रहे थे कि साउथ यानी दक्षिण में आपकी कोई वैल्यू नहीं है। लेकिन बोलने की इसी धुन में उन्होंने हिंदी बेल्ट या काऊ बेल्ट के लिये एक शब्द इस्तेमाल किया- ''गौमूत्र प्रदेश''। बस यहीं से विवाद खड़ा हो गया
Dec 6,2023, 18:40 PM IST

Trending news