Advertisement

Rahul gandhi ed case

alt
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से अब सोमवार यानि 20 जून को पूछताछ होगी.राहुल गांधी ने ED को पत्र लिखकर मोहलत मांगी थी.राहुल गांधी नें सोनिया गांधी की तबीयत नासाज होने की वजह से सोमवार तक मोहलत मांगी थी..जिसके बाद ईडी ने राहुल गांधी की अपील को मंजूर कर लिया.। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी AICC में कार्यकर्ताओं को सोमवार को आने को कहा हैं.लेकिन कॉंग्रेस का ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.कॉंग्रेस ने सभी PCC को निर्देश दिया हैं, कि 20 जून को भी राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन जारी रहेगा.सीएम गहलोत ने ईड मामले पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ये प्रोटेस्ट चलते रहेंगे, आगे
Jun 17,2022, 15:16 PM IST

Trending news