National Herald Case: जलाए टायर, जमकर की नारेबाजी, राहुल से ईडी की पूछताछ के तीसरे दिन कांग्रेस ने क्या-क्या किया?
Advertisement
trendingNow11220918

National Herald Case: जलाए टायर, जमकर की नारेबाजी, राहुल से ईडी की पूछताछ के तीसरे दिन कांग्रेस ने क्या-क्या किया?

National Herald Case: राहुल गांधी से चल रही पूछताछ के बीच तमाम कांग्रेसी नेताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए खूब नारेबाजी की. 

National Herald Case: जलाए टायर, जमकर की नारेबाजी, राहुल से ईडी की पूछताछ के तीसरे दिन कांग्रेस ने क्या-क्या किया?

National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज तीसरे दिन लगातार पूछताछ चल रही है. यह पूछताछ उनसे नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है. पिछले 2 दिन भी उनसे कई सवाल पूछे गए, जिनमें से कुछ के सवाल देने में वो असहज रहे.

कांग्रेसी नेताओं का उग्र प्रदर्शन

इस बीच तमाम कांग्रेसी नेताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए खूब नारेबाजी की. यह प्रदर्शन इतना उग्र था कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टायर तक जलाए. 

हिरासत में लिए गए सचिन पायलट

लगातार तीसरे दिन चल रहे इस प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने तमाम बड़े नेताओं को हिरासत में लिया है. इसी क्रम में पुलिस ने आज राजस्थान से बड़े नेता सचिन पायलट को भी हिरासत में ले लिया. कांग्रेस नेता सचिन पायलट को बुधवार को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह कांग्रेस कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे. नरेला पुलिस स्टेशन भेजे गए सचिन पायलट ने कहा, 'लोकतंत्र के लिए यह बुरा संकेत है, क्योंकि नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पार्टी कार्यालयों में जाने की अनुमति नहीं है.'

विरोध में जलाए टायर

इस विरोध प्रदर्शन के बीच यह भी देखने को मिला कि गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर टायर जलाकर विरोध जताया.

LIVE TV

Trending news