Advertisement

Rahul Rescue

alt
Janjgir-Champa: ऑपरेशन जिंदगी पूरा हो गया. राहुल को बचाने के लिए 5 दिन चले रेस्क्यू के काम के बाद राहुल बोरवेल से बाहर आ गया है. इस दौरान राहुल के परिजनों के साथ-साथ पूरा देश राहुल की सलामती की दुआ कर रहा था और हर एक पल पर सबकी निगाहें थीं. राहुल को निकालने के लिए पूरा प्रशासन, सेना और कई विभाग लगातार काम कर करते रहे और हल पल साथ दे रहा था मीडिया. जी एमपीसीजी के रिपोर्टर्स और पूरी टीम भी लगातार राहुल के परिजनों के साथ खड़ी थी. सिर्फ कवरेज के लिए नहीं, भावनाओं के लिए... राहुल की सलामती की दुआ के लिए कि वो जल्द बाहर आए और अपनी मां के गले लग सके. इन 104 घंटों में जी एमपीसीजी की टीम ने हर अपडेट पूरे प्रदेश की जनता को बिना भूख-प्यास की चिंता किए बताए... देखिए तस्वीरों में...
Jun 15,2022, 10:39 AM IST

Trending news