Advertisement

Viral video indore

alt
King Cobra, Snake Video : इंदौर शहर में एक उड़ने वाला सांप पकड़ में आया है. जी हाँ ये सुनने में अचरज जरूर होगा परन्तु ये सत्य है. इंदौर शहर में एक उड़ने वाला सांप इंदौर के लाबरिया भेरू क्षेत्र के एक मकान की तीसरी मंजिल पर मिला. मकान की तीसरी मंजिल से इसको रेसक्यू कर जंगल मे वापिस छोड़ा गया. यह सांप पेड़ों पर रहने के साथ दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर ही जाता है, इसलिए इस साँप को कई लोग उड़ने वाले सांप के नाम से भी बुलाते हैं. स्नेक कैचर महिंद्र की मानें तो इस साँप के ऊपर लगी स्किन रेडियम की तरह चमकती है रात के अंधेरे में यह साफ चमकीला दिखाई देता है और इस सांप को उड़ने वाला सांप भी कहा जाता है. देखिए वीडियो-
May 24,2023, 20:17 PM IST

Trending news