Advertisement

Whatsapp scam alert

alt
WhatsApp Scam : WhatsApp पर इन दिनों लोगों के पास इंटननेशनल नंबर्स से कॉल आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर कॉल +251 (इथियोपिया), +60 (मलेशिया), +62 (इंडोनेशिया), +254 (केन्या), और +84 (वियतनाम) से शुरू होने वाले फोन नंबरों से आती हैं. स्कैमर्स ऐसे कॉल पर आपको कई तरह के ऑफर्स मिल सकते हैं, नौकरी का झांसा तक दिया जाता है. बता दें कि स्कैमर्स का एके शिकार होने से बचने का एक तरीका यह है कि इस तरह के कॉल उठाए नहीं. इतना ही नहीं बल्कि मैसेज का भी रिप्लाई न करें. आप उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं. WhatsApp पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए, कॉन्टैक्ट के साथ चैट खोलें, फिर ब्लॉक करें पर टैप करें> अब कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर दें. देखिए वीडियो-
May 12,2023, 18:10 PM IST
alt
May 12,2023, 14:18 PM IST

Trending news