मारुति, महिंद्रा नहीं, इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, दुनिया कहती है 'बंकर' से कम नहीं
Advertisement
trendingNow12322283

मारुति, महिंद्रा नहीं, इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, दुनिया कहती है 'बंकर' से कम नहीं

Best-selling cars in June: पहले ऐसा होता था कि सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी कोई ना कोई Maruti Suzuki की hatchback हुआ करती थी, WagonR, Swift या Baleno. लेकिन अब इन गाड़ियों को SUV गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिल रही है.

 

मारुति, महिंद्रा नहीं, इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, दुनिया कहती है 'बंकर' से कम नहीं

भारत में गाड़ियों के बाजार में SUV गाड़ियों का जलवा छाया हुआ है. कुल बिकने वाली कारों में से आधी से ज्यादा गाड़ियां SUV हैं. ये सिर्फ कुल संख्या में ही नहीं दिखता बल्कि हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में भी SUV गाड़ियां ही रहती हैं. पहले ऐसा होता था कि सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी कोई ना कोई Maruti Suzuki की hatchback हुआ करती थी, WagonR, Swift या Baleno. लेकिन अब इन गाड़ियों को SUV गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. पिछले कुछ महीनों में Tata Motors की micro SUV Punch ने तो कमाल कर दिया है, कई महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी यही रही है.

Maruti Suzuki का दबदबा

जून 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में से 5 SUV रहीं! बाकी बचीं गाड़ियों में 3 Hatchback रहीं, और सिर्फ 1 Sedan और 1 MPV बिकी. Maruti Suzuki का दबदबा अभी भी बना हुआ है, उनकी 6 गाड़ियां टॉप 10 में शामिल रहीं. इसके बाद Tata Motors की 2 गाड़ियां रहीं. Hyundai और Mahindra की भी एक-एक गाड़ी टॉप 10 में शामिल रही.

Tata Punch टॉप पर

Tata Punch फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई, जून में इसकी 18,238 यूनिट्स बिकीं. ये गाड़ी मार्च और अप्रैल में भी नंबर 1 पर रही थी. नई Maruti Suzuki Swift ने भी 16,422 यूनिट्स बिककर अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, नई Hyundai Creta का भी जलवा बरकरार रहा और इसकी 16,293 यूनिट्स बिकीं.

जून 2024 में, एमपीवी सेगमेंट की लीडर Maruti Suzuki Ertiga ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 15,902 यूनिट्स बेचीं. ये गाड़ी लोकप्रिय Maruti Suzuki Baleno से भी आगे रही, जिसकी 14,895 यूनिट्स बिकीं. तीसरे नंबर पर Maruti Suzuki WagonR रही, जिसकी 13,790 यूनिट्स बिकीं.

सिडान गाड़ियों में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Dzire ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया, जून में इसकी 13,421 यूनिट्स बिकीं. Maruti Suzuki Brezza की भी बिक्री काफी अच्छी चल रही है, जून में इसकी 13,172 यूनिट्स बिकीं. Mahindra Scorpio (N और Classic दोनों को मिलाकर) की बिक्री 12,307 यूनिट्स रही. Tata Nexon जो कि पिछले तीन साल (FY22, FY23 और FY24) में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही थी, आखिरकार जून में टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो पाई. इसकी 12,066 यूनिट्स बिकीं. गौर करने वाली बात ये है कि अप्रैल और मई में Nexon टॉप 10 गाड़ियों में शामिल नहीं थी.

जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कार

Tata Punch - 18,238 units
Maruti Suzuki Swift - 16,422 units
Hyundai Creta - 16,293 units
Maruti Suzuki Ertiga - 15,902 units
Maruti Suzuki Baleno - 14,895 units
Maruti Suzuki WagonR - 13,790 units
Maruti Suzuki Dzire - 13,421 units
Maruti Suzuki Brezza - 13,172 units
Mahindra Scorpio - 12,307 units
Tata Nexon - 12,066 units

Trending news