5 आसान Steps को फॉलो कर अपनी भाषा में इस्तेमाल करें WhatsApp
Advertisement
trendingNow1505282

5 आसान Steps को फॉलो कर अपनी भाषा में इस्तेमाल करें WhatsApp

WhatsApp पर 11 भाषाओं में चैट कर सकते हैं.

भारत में 20 करोड़ लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: व्हॉट्सएप (WhatsApp) के आने के बाद टेक्स्ट मैसेज का चलन ही लगभग बंद हो चुका है. भारत में करीब 20 करोड़ इस मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं. डिजिटल क्रांति के बाद इसका इस्तेमाल मैसेजिंग के अलावा वीडियो कॉल के लिए भी जमकर किया जाता है. मार्केट के लिहाज से देखें तो भारत इसके लिए बहुत बड़ा बाजार है. इसीलिए, कंपनी यहां संभावनाओं का भंडार देखती है. समय-समय पर इसमें नए फीचर जोड़े जा रहे हैं जिससे उपभोक्ता ज्यादा सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकें. दूसरी तरफ भारत में क्षेत्रीय भाषाओं की पकड़ और पहुंच बहुत ज्यादा है. ऐसे में कंपनी ने कई भाषाओं में चैट का ऑप्शन दिया है. अब इंग्लिश और हिंदी के अलावा बंगाली, तेलुगू, पंजाबी, मराठी, उर्दू, तमिल जैसे भाषाओं में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप क्षेत्रीय भाषाओं में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं. उससे पहले बता दें कि, अगर आपने किसी भाषा का सलेक्शन नहीं किया है तो यह फोन की डिफॉल्ट भाषा को फॉलो करता है.

अश्लील और धमकी भरे WhatsApp मैसेज से हैं परेशान तो यहां करें शिकायत

कैसे चूज करें अपनी पसंद की भाषा?
1. पहले अपने WhatsApp को खोलें. राइट टॉप कॉर्नर पर आपको तीन डॉट्स दिखेंगे. वहां आपको क्लिक करना है.
2. मेन्यू खुल जाने के बाद सेटिंग्स में जाएं.
3. दूसरे नंबर पर चैट ऑप्शन दिखेगा जिसे सलेक्ट करना है.
4. सबसे ऊपर लैंग्वेज का ऑप्शन दिखेगा. जहां आपको टैप करना है.
5. टैप करने के बाद आपके सामने 11 भाषाओं की लिस्ट खुल जाएगी. यहां आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं.

Trending news