आधी हुईं AC की कीमतें! भरा पड़ा है स्टॉक लोग फिर भी कर रहे हैं मोल-भाव
topStories1hindi1547239

आधी हुईं AC की कीमतें! भरा पड़ा है स्टॉक लोग फिर भी कर रहे हैं मोल-भाव

AC Price: AC खरीदने के लिए गर्मी आने का इन्तजार करने वाले लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं क्योंकि इस दौरान कीमत में एक बड़ा अंतर देखने को मिलने लगता है और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं रहता है. 

आधी हुईं AC की कीमतें! भरा पड़ा है स्टॉक लोग फिर भी कर रहे हैं मोल-भाव

Flipkart AC Deals: फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एयर कंडीशनर्स की खरीदारी पर महाऑफर लेकर आया है जिसमें ग्राहक अब तक की सबसे भारी बचत कर सकते हैं. अगर आप सर्दियों के मौसम के खत्म होने और गर्मियों की शरुआत होने का इंतजार कर रहे हैं और तब एयर कंडीशनर खरीदेंगे तो बता दें कि आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर AC की खरीदारी पर अब तक का सबसे भारी ऑफर मिल रहा है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news