Jio को पछाड़ने के लिए Airtel की 'शातिर चाल'! लाया सबसे सस्ता Plan, 100 रुपये से कम में मिलेंगे इतने फायदे
Advertisement
trendingNow11053023

Jio को पछाड़ने के लिए Airtel की 'शातिर चाल'! लाया सबसे सस्ता Plan, 100 रुपये से कम में मिलेंगे इतने फायदे

Jio सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान पेश करने वाला ऑपरेटर बना तो पीछे से Airtel ने इससे भी सस्ता प्लान पेश कर दिया. आइए जानते हैं Airtel 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स दे रहा है.

Jio को पछाड़ने के लिए Airtel की 'शातिर चाल'! लाया सबसे सस्ता Plan, 100 रुपये से कम में मिलेंगे इतने फायदे

नई दिल्ली. Airtel अब अपने यूजर्स को सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान (SMS Bundle Prepaid Plan) ऑफर कर रहा है. बता दें टैरिफ बढ़ोतरी के बाद SMS बंडल पैक भी महंगे हो गए थे. उसके बाद Jio ने सस्ता प्लान पेश किया था, जिसमें 119 रुपये में SMS बेनिफिट्स दे रहा है. उसके बाद वो सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान पेश करने वाला ऑपरेटर बन गया. अब एयरटेल और भी अधिक किफायती प्लान लेकर आया है,  जो SMS लाभ दे रहा है. आइए जानते हैं Airtel के इस नए प्लान के बारे में...

  1. Airtel का 99 रुपये वाला Plan
  2. Airtel का 99 रुपये वाला प्लान यूजर को SMS बेनिफिट दे रहा है. 
  3. इस प्लान में यूजर को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है. 

Airtel का 99 रुपये वाला Plan

Airtel का 99 रुपये वाला प्लान यूजर को SMS बेनिफिट दे रहा है. बता दें, 99 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है. इस प्लान में यूजर को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है. एक पैसा प्रति सेकंड के दर पर टैरिफ कॉलिंग और लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज किए जाते हैं. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

Jio का 119 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio के 119 रुपये वाले प्लान में यूजर को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, यानी प्लान में कुल 21GB डेटा दिया जाता है. प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. बता दें, एयरटेल और वीआई के SMS वाले प्लान के मुकाबले यह प्लान काफी सस्ता है.

जानिए कौन सा प्लान है बेस्ट

जियो के प्लान से एयरटेल का प्लान 20 रुपये सस्ता है. लेकिन यह जियो के प्लान की तरह अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता है. जहां जियो डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा दे रहा है, तो वहीं एयरटेल सबसे सस्ते में यूजर को SMS लाभ दे रहा है. इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स नहीं हैं, फिर भी यूजर्स को वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं.

Trending news