सैमसंग ने पहली बार Galaxy S10 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरे का इस्तेमाल किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) से ठीक पहले साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर SAMSUNG ने मोस्ट अवेटेड Galaxy S सीरीज से पर्दा उठा दिया है. बुधवार को सैन प्रांसिस्को में सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. ये तीन स्मार्टफोन- Galaxy S10, Galaxy S10+, और Galaxy S10e हैं. तीनों स्मार्टफोन में पंच होल सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा सभी स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0, वायरलेस पावर शेयर, और दमदार ऑक्टाकोर Exynos 9820 प्रोसेसर दिया गया है. Galaxy S10-Series में डस्ट और वाटर रेसिसटेंस फीचर दिया गया है. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. तीनों स्मार्टफोन डुअल सिम वाले हैं.
Samsung Galaxy S10 की कीमत करीब 63,900 रुपये है जो प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म ग्रीन और प्रिज्म व्हाइट कलर में उपलब्ध है. Samsung Galaxy S10+ की कीमत 71,000 रुपये से शुरू है. ये भी उपर के चारों कलर के अलावा सेरामिक ब्लैक और सेरामिक व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं Samsung Galaxy S10e की कीमत 53,300 रुपये है जो ऊपर के चारों कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. अमेरिका में 8 मार्च को इन स्मार्टफोन्स की सेल लगने वाली है. प्री-ऑर्डर आज से शुरू है.
Samsung Galaxy S10 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S10 के फीचर की बात करें तो यह डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह Android 9.0 Pie पर काम करता है. इस फोन में 6.1 इंच का QHD+ Curved Dynamic AMOLED Infinity-O Display दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और डेनसिटी 550ppi पिक्सल है. ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है जो 12 MP, 12 MP और 16MP हैं. सेल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल का है. इसका दो वेरिएंट है. एक वेरिएंट में 128जीबी इंटर्नल मेमोरी और दूसरे में 512जीबी इंटर्नल मेमोरी है. दोनों स्मार्टफोन में 512जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3400mAh की है और इसका वजहन 157 ग्राम है. इस फोन में 8जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.
Samsung Galaxy S10+ स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S10+ की बात करें तो सबकुछ Samsung Galaxy S10 जैसा ही है, लेकिन डिस्प्ले 6.4 इंच का है. लेकिन डेनसिटी 438ppi पिक्सल ही है. इसका दो वेरिएंट है. एक वेरिएंट में 8जीबी रैम और दूसरे में 12जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. रियर कैमरा Samsung Galaxy S10 जैसा ही है, लेकिन सेल्फी में डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. प्राइमरी सेंसर 10 मेगापिक्सल और सेकेंड्री सेंसर 8 मेगापिक्सल का है. इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. एक वेरिएंट की इंटर्नल मेमोरी 128जीबी, दूसरे की 512 जीबी और तीसरे की 1टीबी (1TB=1024GB) है. जो फीचर Samsung Galaxy S10 से अलग है उसमें 4100mAh की बैटरी भी है. इसका वजन 175 ग्राम है.
Samsung Galaxy S10e स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S10e की बात करें तो सबकुछ वैसा ही है, लेकिन इसका डिस्प्ले 5.8इंच है. एक वेरिएंट में 6जीबी रैम और दूसरे में 8जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है. इसमें डुअल रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जो 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल का है. इसके दो वेरिएंट हैं. एक वेरिएंट की इंटर्नल मेमोरी 128जीबी और दूसरे की 512जीबी है. मेमोरी बढ़ाने के लिए दोनों स्मार्टफोन में 512 जीबी के एसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 3100mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसका वजन 150 ग्राम है.