Apple की खतरनाक चाल, ला रहा सबसे सस्ता AI iPhone! डिजाइन होगा सबसे निराला
Advertisement
trendingNow12379648

Apple की खतरनाक चाल, ला रहा सबसे सस्ता AI iPhone! डिजाइन होगा सबसे निराला

अगले साल iPhone लाइनअप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 2025 की शुरुआत में ही ऐप्पल नया iPhone SE लॉन्च करेगा, जो 2022 के बाद इसका पहला अपग्रेड होगा.

Apple की खतरनाक चाल, ला रहा सबसे सस्ता AI iPhone! डिजाइन होगा सबसे निराला

खबरें आ रही हैं कि ऐप्पल का अगला सस्ता फोन iPhone SE होगा. जहां ऐप्पल सितंबर में iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है, वहीं iPhone SE (चौथी पीढ़ी) अगले साल की शुरुआत में आ सकता है, ये दावा ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने किया है. गुरमन का कहना है कि iPhone 16 में नए मॉडल वाले लोगों के लिए बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन पुराने मॉडल वाले लोगों को काफी अच्छे अपग्रेड मिलेंगे. अब उन्होंने iPhone SE 4 को लेकर अपडेट दिया है. 

'2025 में आएगा आईफोन एसई 4'

गुरमन का कहना है कि जो लोग अभी वाला iPhone SE इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही होगा. उन्होंने अपनी वीकली न्यूज़लेटर 'पावर ऑन' में लिखा है कि 'अगले साल iPhone लाइनअप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 2025 की शुरुआत में ही ऐप्पल नया iPhone SE लॉन्च करेगा, जो 2022 के बाद इसका पहला अपग्रेड होगा.'

Apple iPhone SE को लेकर क्या आई खबर

गुरमन का कहना है कि ये फोन न सिर्फ 2025 की शुरुआत में आएगा बल्कि इसका डिजाइन भी काफी बदलेगा और ये iPhone 14 जैसा दिखेगा, जिसमें एक अच्छी क्वालिटी की OLED स्क्रीन होगी जो पूरे फोन पर फैली होगी. पहले आई खबरों के मुताबिक, इस फोन में फेस आईडी और नॉच होगा और इसकी स्क्रीन 4.7 इंच की जगह 6.1 इंच की हो सकती है.

मिल सकता है ऐप्पल इंटेलिजेंस

अफवाहों के मुताबिक, ऐप्पल iPhone SE 4 के पिछले हिस्से को बनाने की प्रक्रिया को iPhone 16 के जैसा ही रख सकता है. फीचर्स की बात करें तो लोग उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone SE 4 में ऐप्पल इंटेलिजेंस होगा, जो कि इस साल WWDC में ऐप्पल ने बताया था.

कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत की बात करें तो अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से कम हो सकती है. गुरमन ने कहा, ;अगर ऐप्पल नए iPhone SE की कीमत 500 डॉलर के आसपास रख पाता है, तो मुझे लगता है कि ये बहुत बिकेगा.'

Trending news