iPhone यूजर्स सावधान! क्या आप चला रहे हैं ये वाला iOS? डिलीट हो जाएगा आपका iCloud backup
Advertisement
trendingNow12521834

iPhone यूजर्स सावधान! क्या आप चला रहे हैं ये वाला iOS? डिलीट हो जाएगा आपका iCloud backup

18 दिसंबर, 2024 से, Apple इन पुराने डिवाइसों के डेटा का बैकअप लेना बंद कर देगा. इसके बाद, अगर आप इन डिवाइसों में नया सॉफ्टवेयर नहीं लगाते हैं, तो आपके पुराने डेटा का बैकअप भी डिलीट हो जाएगा.

 

iPhone यूजर्स सावधान! क्या आप चला रहे हैं ये वाला iOS? डिलीट हो जाएगा आपका iCloud backup

अगर आपके पास पुराने Apple फोन, टैबलेट, या iPod हैं जिनमें iOS 8 या उससे पुराना सॉफ्टवेयर है, तो आपको एक महत्वपूर्ण बात ध्यान रखनी चाहिए. 18 दिसंबर, 2024 से, Apple इन पुराने डिवाइसों के डेटा का बैकअप लेना बंद कर देगा. इसके बाद, अगर आप इन डिवाइसों में नया सॉफ्टवेयर नहीं लगाते हैं, तो आपके पुराने डेटा का बैकअप भी डिलीट हो जाएगा.

इस बदलाव का मतलब है कि आपके फोन या टैबलेट में जो ऐप्स, फाइल्स और सेटिंग्स हैं, वो आपके डिवाइस में ही रहेंगी. लेकिन अगर आपका फोन खराब हो जाता है और आप अपने पुराने डेटा को वापस लाना चाहते हैं, तो आप iCloud का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. Apple ने तय किया है कि वो पुराने iOS वर्ज़न के लिए iCloud का सपोर्ट खत्म कर रहा है.

क्या करें?

आपका iCloud बैकअप न खो जाए, इसके लिए Apple यूज़र्स से एक्शन लेने की अपील कर रहा है. अगर आपके डिवाइस में iOS 9 या उससे लेटेस्ट वर्ज़न है, तो सॉफ्टवेयर अपडेट करना सबसे आसान तरीका है. iPhone 4S या उसके बाद के मॉडल्स, iPad 2 या उसके बाद के मॉडल्स, और iPod touch (5th generation या उसके बाद के) इस अपडेट के लिए सपोर्टेड हैं. अपडेट करना बहुत आसान है: आप इसे सीधे अपने डिवाइस की सेटिंग्स से या फिर अपने कंप्यूटर से iTunes या Finder का इस्तेमाल करके कर सकते हैं.

लेकिन, अगर आपके डिवाइस में iOS 9 नहीं चल सकता, तो भी आपके पास ऑप्शन्स हैं. आप अपने डेटा का मैन्युअली बैकअप ले सकते हैं, USB केबल और iTunes (Windows या पुराने मैक पर) या Finder (macOS Catalina या बाद के वर्ज़न पर) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके. ये मैन्युअल बैकअप आपके डेटा को सुरक्षित रखेंगे, भले ही iCloud न हो. Apple आपको इन बैकअप्स को पासवर्ड से एन्क्रिप्ट करने की भी सुविधा देता है, जिससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है.

बचा है एक महीना से भी कम समय

कुछ यूज़र्स को ये बदलाव थोड़ा परेशानी वाला लग सकता है, लेकिन ये Apple की नई सिस्टम पर फोकस करने की कोशिश का हिस्सा है. पुराने सॉफ्टवेयर का सपोर्ट खत्म करके, कंपनी अपनी सर्विसेज़ की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ा सकती है. 18 दिसंबर बहुत करीब है, इसलिए देर मत कीजिए और ये काम जल्दी कर लीजिए. अपडेट या मैन्युअल बैकअप, इनमें से कोई भी तरीका चुनकर, आप अपने महत्वपूर्ण फाइल्स और सेटिंग्स को सुरक्षित रख सकते हैं.

Trending news