BSNL in Delhi - Mumbai: Airtel, Jio और Vi को मिलने वाली है कड़ी टक्कर
Advertisement
trendingNow1806081

BSNL in Delhi - Mumbai: Airtel, Jio और Vi को मिलने वाली है कड़ी टक्कर

दिल्ली में दिए गए लाइसेंस से BSNL पूरे एनसीआर रीजन मे अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी. इस हिसाब से कंपनी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी सेवाएं देगी. 

BSNL in Delhi - Mumbai: Airtel, Jio और Vi को मिलने वाली है कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब Airtel, Jio और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों को जबर्दस्त टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी है. BSNL अब दिल्ली और मुंबई महानगर में भी अपनी सेवा शुरू करने जा रही है. केंद्र सरकार ने BSNL को इन दो महानगरों में अपनी सेवा शुरू करने के लिए 20 साल का लाइसेंस दे दिया है. 

  1. अब बीएसएनएल देगी दिल्ली-मुंबई मे ंअपनी सेवाएं
  2. निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से होगी सीधी टक्कर
  3. जानें क्या होगा ग्राहकों को फायदा

अब MTNL की जगह BSNL 
बताते चलें कि अभी तक दिल्ली और मुंबई में सिर्फ महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड (MTNL) की टेलीफोन और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराती रही है. इन दो शहरों में सेवा लाइसेंस नहीं होने की वजह से कभी भी BSNL अपनी सेवाएं नहीं दे पाई.

हमारी सहयोगी zeebiz.com के अनुसार BSNL अगले साल से अपनी सेवाएं इन दो महानगरों में शुरू कर देगी. दूरसंचार विभाग (DoT) ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी को मोबाइल, लैंडलाइन, सैटेलाइट और दूसरी टेलीकॉम सर्विस देने के लिए 20 साल का लाइसेंस दे दिया है. बीएसएनएल को मिला यह लाइसेंस 29 फरवरी 2020 से लागू माना जाएगा.

एनसीआर में भी शुरू होगी सेवा (BSNL services to be offerd in NCR including Noida, Gurugram, Ghaziabad and Faridabad
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में दिए गए लाइसेंस से BSNL पूरे एनसीआर रीजन मे अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी. इस हिसाब से कंपनी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी सेवाएं देगी. 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अक्टूबर 1997 में मोबाइल सर्विस देने के लिए MTNL को लाइसेंस प्रदान दिया था. फिलहाल, MTNL के पास 33.37 लाख मोबाइल और 30.3 लाख लैंडलाइन कस्टमर्स हैं, जबकि BSNL मोबाइल कस्टमर्स बेस 11.88 करोड़ और लैंडलाइन कस्टमर्स बेस सितंबर 2020 के आखिर में 77.4 लाख था.

ये भी पढ़ें: Tik Tok बना साल 2020 का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला App

एमटीएनएल को बीएसएनएल में मर्जर MTNL merged with BSNL
सरकार ने अक्टूबर 2019 में 34 साल से घाटे में चल रही एमटीएनएल को बीएसएनएल में विलय (MTNL merged with BSNL) करने की लंबित योजना को मंजूरी दे दी थी. ट्राई के हाल के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या अगस्त में बढ़कर 116.7 करोड़ हो गई. इस साल जुलाई में यह संख्या 116.4 करोड़ थी.

VIDEO

Trending news