WhatsApp पर इस तरह तलाशें Vaccine सेंटर, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1895963

WhatsApp पर इस तरह तलाशें Vaccine सेंटर, जानें पूरी डिटेल

नमस्ते टाइप करें. अभिवादन के बाद चैट (chat) शुरू कर सकते हैं. एक बार ऐसा करने के बाद आपको ऑटोमेटेड मैसेज प्राप्त होगा. इस मैसेज में बेसिक डिटेल लिखी होगी.

फोटो साभार- फेसबुक

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा वैक्सीन (vaccine) लगाने की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है. इस प्रोसेस में अब 18 साल से अधिक उम्र वालों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है.  वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सकता है. सरकार ने WhatsApp से नजदीक के वैक्सीन सेंटर को तलाशने के लिए मदद मांगी है. सभी WhatsApp यूजर्स अपने क्षेत्र में वैक्सीन सेंटर तलाश सकते हैं. यही नहीं इसके माध्यम से वह स्लॉट (Slot) भी बुक कर सकते हैं. 

इस नंबर को फोनबुक में सेव करें
भारत सरकार के आधिकारिक कोरोना (covid-19) हेल्पडेस्क नंबर 9013151515 को अपने मोबाइल की फोनबुक में सेव करें. विकल्प के तौर पर wa.me/919013151515 पर विजिट कर सकते हैं. 

चैट स्टार्ट करें
नमस्ते टाइप करें. अभिवादन के बाद चैट (chat) शुरू कर सकते हैं. एक बार ऐसा करने के बाद आपको ऑटोमेटेड मैसेज प्राप्त होगा. इस मैसेज में बेसिक डिटेल लिखी होगी. इसमें इमरजेंसी कॉटैक्ट नंबर, आरोग्य सेतु App से लिंक करने और लैंग्वेज सपोर्ट को लेकर जानकारी ली जाएगी और सहायता दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें, Covid-19: ऑक्सीजन, Remdesivir दिलाने के नाम पर हुए हैं ठगी का शिकार, ऐसे करें शिकायत

रिप्लाई 1 करने पर मिलेगी ये जानकारी
रिप्लाई 1 करने पर सेंटर से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी. इसके बाद आपको अपना छह डिजिट का पिन कोड टाइप करने को कहा जाएगा. पिन कोड देने के बाद आपको एरिया के सेंटर, स्लॉट के संभावित विकल्प और तारीख आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. मैसेज में कोविन (COWIN) वेबसाइट का लिंक भी स्लॉट बुक करने के लिए दिया जाएगा. 

Trending news