Online Electricity Bill पे कर रही थी महिला! अचानक अकाउंट से कट गए 7 लाख रुपये; जानिए नया स्कैम
topStories1hindi1623492

Online Electricity Bill पे कर रही थी महिला! अचानक अकाउंट से कट गए 7 लाख रुपये; जानिए नया स्कैम

मुंबई के एक मामले में, एक 65 वर्षीय महिला ने बकाया बिजली बिल के बारे में एक फर्जी एसएमएस का जवाब देने के बाद साइबर धोखाधड़ी में 7 लाख से अधिक का नुकसान उठाया.

Online Electricity Bill पे कर रही थी महिला! अचानक अकाउंट से कट गए 7 लाख रुपये; जानिए नया स्कैम

पिछले कुछ महीनों में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. एक SMS और लिंक पर क्लिक करने पर लोग पैसा गंवा रहे हैं. एक नया मामला सामने आया है, जहां बिजली का बिल भुगतान करने के चक्कर में 7 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ. मुंबई के एक मामले में, एक 65 वर्षीय महिला ने बकाया बिजली बिल के बारे में एक फर्जी एसएमएस का जवाब देने के बाद साइबर धोखाधड़ी में 7 लाख से अधिक का नुकसान उठाया.


लाइव टीवी

Trending news