Best All-in-One Desktops जो मिलेंगे आपको 50,000 रुपये से कम में, जानिए कौन से हैं यह बेमिसाल कंप्यूटर्स
Advertisement
trendingNow1969920

Best All-in-One Desktops जो मिलेंगे आपको 50,000 रुपये से कम में, जानिए कौन से हैं यह बेमिसाल कंप्यूटर्स

डेस्कटॉप्स खरीदने हों और ज्यादा पैसे खर्च भी न करने हों तो हमारे पास है आपके लिए एक कमाल की सूची. और जानिए...  

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: GadgetMatch

नई दिल्ली. कंप्यूटर्स की जरूरत आज हर किसी को होती है. जहां आज काफी सारे लोग लैपटॉप को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं वहीं आज भी दफ्तरों और घरों में कंप्यूटर्स यानी डेस्कटॉप्स पर काम हो रहा है. हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स की सूची लेकर आए हैं जिन्हें आप 50,000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं... 

  1. 50,000 से कम में मिलेंगे यह ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स
  2. सभी तरीके के फीचर्स से होंगे लैस
  3. एचपी और लेनोवो जैसी अच्छी कंपनियां दे रही हैं यह कमाल के डेस्कटॉप्स

HP AiO Ryzen 3 3250U 

एचपी का यह डेस्कटॉप 21.5-इंच के एफएचडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें अलेक्सा की भी सुविधा है. रायजेन 3 3250 प्रोसेसर द्वारा संचालित यह डेस्कटॉप 8GB RAM और 1TB एचडीडी के साथ आता है. वायर्ड माउस और कीबोर्ड के साथ इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 साथ आता है. इसकी कीमत 38,990 रुपये है. 

Asus Vivo AiO V222

4GB RAM और 1TB एचडीडी वाले इस डेस्कटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स हैं और यह इंटेल सेलेरॉन J4005 द्वारा संचालित है. इसमें अंदर स्पीकर भी हैं, 21.5-इंच का एफएचडी डिस्प्ले है और 720p का कैमरा भी है. वायर्ड माउस और कीबोर्ड के साथ इसमें विंडोज 10 साथ आता है. यह आपको 26,980 रुपये में मिल जाएगा. 

Lenovo IdeaCentre A340 

46,950 रुपये का यह डेस्कटॉप 21.5-इंच की एफएचडी स्क्रीन, 8GB RAM और 1TB एचडीडी स्टोरेज और 10th जेन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आता है. एक पतली रीराइटेबल डीवीडी ड्राइव और प्राइवेसी शटर 720p कैमरा भी इसमें शामिल है. 3W स्पीकर के साथ आपको एक वायरलेस माउस और कीबोर्ड भी मिलेगा. 

HP All-in-One 24 Ryzen 3

23.8-इंच के एफएचडी डिस्प्ले के साथ यह डेस्कटॉप 8GB RAM, 256GB एसएसडी स्टोरेज और 1TB एचडीडी स्टोरेज की सुविधा भी देता है. विंडोज 10 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 के सब्स्क्रिप्शन वाला यह कंप्यूटर एएमडी रायजेन 3-3250U प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसकी कीमत है 47,990 रुपये.

Trending news