iPhone 13 की कीमत अचानक हुई कम! मिल रही 26 हजार रुपये की ताबड़तोड़ छूट, जल्दी करें; आज है आखिरी दिन
Advertisement
trendingNow11222557

iPhone 13 की कीमत अचानक हुई कम! मिल रही 26 हजार रुपये की ताबड़तोड़ छूट, जल्दी करें; आज है आखिरी दिन

Flipkart End Of Season Sale चल रही है. नया आईफोन 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है तो आज सही मौका है. 80 हजार वाले iPhone 13 को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल के दौरान फोन पर 26 हजार रुपये की ताबड़तोड़ छूट मिल रही है...

 

iPhone 13 की कीमत अचानक हुई कम! मिल रही 26 हजार रुपये की ताबड़तोड़ छूट, जल्दी करें; आज है आखिरी दिन

Flipkart End Of Season Sale: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एंड ऑफ सीजन सेल (End Of Season Sale) चल रही है. इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप iPhone के फैन हैं और नया आईफोन 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है तो आज सही मौका है. 80 हजार वाले iPhone 13 को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल के दौरान फोन पर 26 हजार रुपये की ताबड़तोड़ छूट मिल रही है. इस डील को लेने के लिए आपके पास ज्यादा मौका नहीं है, क्योंकि आज सेल का आखिरी दिन है. 

Flipkart End Of Season Sale: iPhone 13 Offers And Discounts

iPhone 13 की लॉन्चिंग प्राइज 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन पर 9,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.

Flipkart End Of Season Sale: iPhone 13 Bank Offer

iPhone 13 को खरीदने के लिए अगर आप Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, उसके बाद फोन की कीमत 69,249 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.

Flipkart End Of Season Sale: iPhone 13 Exchange Offer

iPhone 13 पर 15,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 15,500 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. पूरा ऑफ पाने के बाद फोन की कीमत 53,749 रुपये हो जाएगी. यानी फोन पर पूरे 26,151 का डिस्काउंट मिलेगा.

Apple iPhone 13 Specs 

Apple iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले है. स्मार्टफोन A15 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित है. जहां तक ​​कैमरा फीचर्स की बात है, iPhone 13 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है.

Trending news